किसानों ने हरियाणा में निकाला ट्रैक्टर मार्च : गन्ने के दाम में दस रुपये वृद्धि किए जाने को बताया नाकाफी

किसानों ने हरियाणा में निकाला ट्रैक्टर मार्च :  गन्ने के दाम में दस रुपये वृद्धि किए जाने को बताया नाकाफी
X
किसान नेताओं ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा गन्ने के दाम में मात्र दस रुपये की बढोत्तरी की घोषणा की गई है जबकि किसान हरियाणा में गन्ने का रेट 362 रुपये प्रति क्विंटल से बढ़ा कर 450 रुपये प्रति क्विंटल करने की मांग को लेकर आंदोलनरत हैं।

Haryana news : हरियाणा में किसानों ने गन्ने के दाम में वृद्धि किए जाने की मांग को लेकर बुधवार को ट्रैक्टर यात्रा निकाल मार्च निकालकर जगह-जगह विरोध प्रदर्शन किया। किसानों ने सरकार से गन्ने के मूल्य में जल्द 450 रुपये प्रति क्विंटल घोषणा नहीं करने पर प्रदेश भर में बड़ा आंदोलन छेड़ने की चेतावनी दी।

वहीं जींद में शुगर मिल के बाहर गन्ने के दाम में वृद्धि किए जाने की मांग को लेकर बुधवार को किसानों ने शहर में ट्रैक्टर यात्रा निकाली। किसान नेताओं ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा गन्ने के दाम में मात्र दस रुपये की बढ़ोतरी की घोषणा की गई है जबकि किसान हरियाणा में गन्ने का रेट 362 रुपये प्रति क्विंटल से बढ़ा कर 450 रुपये प्रति क्विंटल करने की मांग को लेकर आंदोलनरत हैं। किसानों ने स्पष्ट किया कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होती तब तक आंदोलन जारी रहेगा। किसानों द्वारा ट्रैक्टर यात्रा निकाले जाने से शहर में जाम की स्थिति बन गई और यातायात व्यवस्था बेपटरी हो गई। जिसके चलते वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। बाद में किसानों ने धरना स्थल पर सीएम के पुतले को फूंका और रोष व्यक्त किया। ट्रैक्टर यात्रा निकालने से पहले किसानों ने शुगर मिल के बाहर अपने धरने को जारी रखा और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। शुगर मिल कमेटी पप्पू कंडेला, पूनम कंडेला, पवन साहू, अजमेर, सतीश, राजेंद्र, बीकेयू के जिला प्रधान बारू राम, प्रेस प्रवक्ता रामराजी, रामफल गुलकनी, जयवीर, परविंद्र, अमित लोहान ने कहा कि गन्ने की लागत बढ़ गई है और सरकार गन्ना का दाम नहीं बढ़ा रही है। वह पिछले 15 दिनों से शुगर मिल के बाहर गन्ने के दाम 450 रुपये किए जाने की मांग को लेकर धरना दे रहे हैं लेकिन उनकी मांग पर कोई सुनवाई नहीं की जा रही है।

सामुहिक रूप से जलाएंगे गन्ने की होली

किसान नेताओं ने बताया कि 26 जनवरी वीरवार को छोटूराम की जयंती पर सभी किसान शुगर मिल पर सामूहिक रूप से गन्ने की होली जलाएंगे। 27 जनवरी को शुगर मिल के सामने जींद-नरवाना नेशनल हाइवे को जाम किया जाएगा। 29 जनवरी को गृह मंत्री अमित शाह की रैली का विरोध करने के लिए प्रदेश भर से किसान गोहाना कूच करेंगे।


मांगों को लेकर रोहतक शहर में ट्रैक्टरों के साथ प्रदर्शन करते किसान।

यमुनानगर। हरियाणा सरकार द्वारा गन्ने के मूल्य में मात्र दस रुपये की वृद्धि करने से गुस्साए गन्ना किसानों ने बुधवार को संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले नगर में ट्रैक्टर रैली निकालकर अपना रोष जताया। ट्रैक्टर रैली का नेतृत्व कर रहे भारतीय किसान यूनियन (चढ़ूनी) के जिला प्रधान संजू गुंदियाना, भारतीय किसान संघ के प्रदेश महामंत्री रामबीर सिंह चौहान व अन्य किसान संगठनों के नेताओं ने कहा कि सरकार ने गन्ना मूल्य में दस रुपये की वृद्धि करके किसानों का घोर अपमान किया है। जिसे किसान बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि यदि सरकार द्वारा जल्द गन्ने का भाव 450 रुपये प्रति क्विंटल जल्द घोषित नहीं किया गया तो वह बड़ा आंदोलन करने पर मजबूर होंगे।गन्ना किसानों द्वारा ट्रैक्टर रैली में शामिल हजारों की संख्या में कारों, मोटरसाइकिलों व अन्य वाहनों से नगर में जाम की स्थिति बन गई। शहर में जाम की स्थिति बनने से लोग परेशान रहे और प्रशासन के हाथ पांव फूल गए। किसानों ने कहा कि अभी तो यह ट्रेलर है। यदि गन्ने के दामों में वृद्धि नहीं की गई तो किसानों द्वारा प्रदेश सरकार को पूरी फिल्म दिखाई जाएगी। मौके पर भाकिसं के रतन सिंह देवधर, प्रताप सिंह खजूरी, भाकियू के मंदीप सिंह, किसान रणबीर सिंह, गुरदयाल सिंह, जसमेर सिंह, रामपाल, पिंटू राणा, नरेंद्र सिंह व बलजीत सिंह आदि मौजूद रहे।


यमुनानगर में किसानों ने फूंका पुतला।

Tags

Next Story