Solar Water Pump : बिजली ट्यूबवेल की बजाय सोलर वाटर पंप लगवाए किसान, सरकार देगी 75 फीसदी का अनुदान

प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान (PM KUSUM Scheme) के तहत किसानों को 75 प्रतिशत अनुदान पर कृषि कार्य के लिए सोलर वाटर पंप (Solar Water Pump) दिए जा रहे हैं। इसमें वही किसान आवेदन कर सकते हैं, जिन्होंने बिजली ट्यूबवेल के लिए पहले से अप्लाई किया हुआ है। एक हार्स पावर से दस हार्स पावर तक की क्षमता के बिजली आधारित कृषि ट्यूबवेल के आवेदक अब सोलर वाटर पंप के लिए आवेदन कर सकते है।
नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग के एक प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए कहा कि इसके लिए उनको अपनी बिजली विभाग में प्रयोग की गई मौजूदा यूजर आईडी से ही पीएमकुसुम.हरेडा.जीओवी.इन वेबसाइट पर आवेदन करना होगा। उनके मोबाइल पर आवेदन करने के बाद ओटीपी आएगा, जिससे सोलर वाटर पंप के ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी की जा सकेगी। इसके लिए 15 मई तक आवेदन किए जा सकेंगे। जिन किसानों ने वर्ष 2021 तक बिजली वितरण निगम में एक हार्स पावर से दस हार्स पावर तक के ट्यूबवेल के लिए आवेदन दिए थे, सरकार उनको 75 प्रतिशत अनुदान पर उतनी क्षमता का ही सोलर वाटर पंप देने जा रही है। इसके लिए किसान अपनी पुरानी यूजर आईडी से ही हरेडा की वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं। सोलर वाटर पंप से बिजली की बचत होती है और इनका खर्च बहुत मामूली होता है। प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान के तहत नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग द्वारा ये पंप लगवाए जाएंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS