यूरिया खाद से भरे 24 ट्रकों को किसानों ने कब्जे में लेकर सफीदों अनाज मंडी गेट पर लगाया जाम, प्रशासन के फूले हाथ पाव

हरिभूमि न्यूज : जींद
सफीदों इलाका के किसानों ने यूरिया खाद से भरे दो दर्जन ट्रकों पर कब्जा कर पुरानी अनाज मंडी में ले गए। साथ ही मंडी गेट के सामने हाट रोड पर जाम लगा दिया। किसानों का कहना है कि यूरिया की कालाबाजारी हो रही है। उन्हें जरूरत की बजाय महज पांच कट्टे यूरिया खाद दिया जा रहा है। किसानों द्वारा ट्रकों पर कब्जा किए जाने तथा जाम लगाने की सूचना मिलने पर नायाब तहसीलदार रामपाल तथा शहर थाना प्रभारी रोहताश पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंच गए और किसानों को समझाने की कोशिश की। किसान जरूरत के हिसाब से यूरिया खाद दिलाने की मांग पर अड़े हुए हैं।
पुरानी अनाज मंडी युरिया वितरण दुकान के बाहर बुधवार अल सुबह से ही लगभग डेढ़ हजार किसान लाइन में लगे हुए थे। इसी बीच रेलवे स्टेशन पर यूरिया का रैक पहुंचने की सूचना किसानों को मिली जहां से यूरिया को ट्रकों मे लोड कर ले जाए जाने लगा। लाइन में लगे किसानों का धर्य जवाब दे गया और उन्होनेें पुरानी अनाज मंडी के सामने हाट रोड पर जाम लगा दिया। जो भी ट्रक रेलवे स्टेशन से लोड होकर हाट रोड से निकल रहे थे, किसानों ने उन्हें रोक लिया और कब्जे में लेकर पुरानी अनाज मंडी में ले गए। लगभग दो दर्जन ट्रकों को किसानों ने कब्जे में ले लिया जबकि रेलवे स्टेशन पर अन्य ट्रक भी यूरिया को लोड कर रहे हैं। किसानों ने साफ कहा कि वें किसी भी ट्रक को बाहर नही जाने देंगे।
यूरिया से भरे ट्रकों पर किसानों द्वारा कब्जा किए जाने और बिफरने की सूचना पाकर नायाब तहसीलदार तथा शहर थाना प्रभारी पुलिसबल के साथ पुरानी अनाज मंडी में पहुंच गए। किसानों का कहना है कि खेतों में यूरिया की जबरदस्त जरूरत है। उन्हें महज पांच बैग ही दिए जा रहे हंै जबकि उन्हें यूरिया की ज्यादा जरूरत है। दुकानों से यूरिया खरीदने पर दवाइयां थौंपी जा रही हैं। अब यूरिया का रैक पहुंचा है। तो भी उन्हें पांच बैग ही यूरिया दिया जा रहा है। बताया जाता है कि रात को 58 हजार यूरिया बैगों का रैक सफीदों रेलवे स्टेशन पर पहुंचा था। जिसमें 28 हजार बैग सफीदों इलाका कि किसानों के लिए जबकि 30 हजार बैग मतलौडा व पानीपत क्षेत्र के लिए है। जिन्हें लोड करने के लिए 70 ट्रक लाइन में लगें हुए हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS