खाद की किल्लत : मंत्री के दरवाजे पर पहुंचे डीएपी की कमी से परेशान किसान, बोले- 500 में से 90 कट्टे ही बांटे

हरिभूमि न्यूज, बावल (रेवाड़ी)
खाद की कमी से त्रस्त किसान गुरुवार को सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल के आवास पर पहुंचे। किसानों के आगमन की सूचना को देखते हुए आवास पर पहले ही सुरक्षा का पहरा बिठा दिया गया है। जिस वक्त किसान मंत्री के आवास पर पहुंचे, उस वक्त मंत्री वहां नहीं थे।
किसानों की अगुवाई कर रहे हुकम सिंह व जयप्रकाश ने बताया कि किसानों को एक-एक सप्ताह तक डीएपी नहीं मिल रहा है। पर्ची काटवाने के बाद भी किसान दर-दर भटक रहे हैं। सोसायटी कर्मी पिछले दरवाजों से किसानों की बजाय अपने परिचितों को डीएपी दे रहे हैं। जिससे फसल बिजाई में देरी हो रही है।
उन्होंने कहा कि एजेंसी में 500 कट्टों में से 90 कट्टे ही किसानों को बांटे गए, जबकि बाकी की खाद अपने परिचितों में बांट दी गई। किसानों ने आरोप लगाया कि सोसायटी कर्मी रात के अंधेरे में अपने परिचितों को खाद देते हैं। मंत्री के आवास पर पहुंचे किसानों को पुलिस ने शुक्रवार को खाद दिलवाने का भरोसा दिया। जिसके बाद किसान अपने घरों को वापस चले गए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS