ठंड में यूरिया के लिए भटक रहे किसान, सिरसा में आज लगेगा यूरिया का रैक

सिरसा। यूरिया की उपलब्धता के लिए किसानों को इंतजार करना पड़ रहा है। सरकारी व निजी केंद्रों पर दिनभर यूरिया को लेकर किसान पूछताछ करते रहे। सिरसा, चौपटा, ऐलनाबाद व डिंग क्षेत्र में यूरिया का स्टाक नहीं बचा है। डबवाली व कालांवाली क्षेत्र के गांवों में डबवाली में किसानों को यूरिया मिल रही है। सिरसा में 31 दिसंबर को यूरिया का रैक लगेगा।
सिरसा में यूरिया खाद की इस फसली सीजन में एक लाख 10 हजार मीट्रिक टन की जरूरत है जबकि अभी तक 79 हजार टन यूरिया ही पहुंची है। अभी भी 31 हजार टन यूरिया की जरूरत है। सिरसा में पिछले दो दिनों से यूरिया का सरकारी व निजी दुकानों में स्टाक खत्म हो चुका है। यहां पर यूरिया पहुंचते ही किसानों को बांट दी गई। इसके बाद फिर से किसान यूरिया की डिमांड करने लगे। यूरिया नहीं मिलने पर कई किसानों को बैरंग भी लौटना पड़ा। किसान गुरचरण, भगवान सिंह, भरत सिंह व बलराम ने कहा कि गेहूं व सरसों की फसल में यूरिया डालना जरूरी है।
ऐसे में किसानों को समय पर यूरिया नहीं मिलने से नुकसान हो रहा है। इसका असर फसलों पर भी पड़ेगा। उन्होंने बताया कि किसानों को जरूरत के हिसाब से यूरिया नहीं मिल रही है। यही कारण है कि किसानों को सुबह से शाम तक यूरिया के लिए भटकना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि गांवों में पिछले कई दिनों से यूरिया नहीं भेजी जा रही है। जिसको लेकर यूरिया के लिए सरसा व कस्बा में जाना पड़ रहा है। इस संबंध में कृषि विभाग के उपनिदेशक डॉ. बाबू लाल ने कहा कि यूरिया की कोई कमी नहीं है। किसानों को यूरिया उपलब्ध करवाई जा रही है। यूरिया का आज रैक लगेगा। इसके बाद 31 दिसंबर को सिरसा में फिर से रैक लगेगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS