पराली जलाने वाले किसान हो जाएं सावधान, अब प्रतिदिन होगी ऑनलाइन मॉनिटरिंग

पराली जलाने वाले किसान हो जाएं सावधान, अब प्रतिदिन होगी ऑनलाइन मॉनिटरिंग
X
अब राज्य सरकार ने पराली जलाने के मामलों को प्रतिदिन मॉनिटरिंग करने के लिए ‘ऑनलाइन डाटा क्लैक्शन मॉड्यूल’ तैयार किया है जिसको संबंधित अधिकारियों को प्रतिदिन अपडेट करना होगा।

हरियाणा सरकार (Haryana Government) ने पराली जलाने के मामलों को प्रतिदिन मॉनिटरिंग करने के लिए 'ऑनलाइन डाटा क्लैक्शन मॉड्यूल' तैयार किया है। इस बारे में जानकारी देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि पराली जलाने से होने वाले वायु-प्रदूषण पर नियंत्रण पाने के लिए राज्य सरकार ने कई कदम उठाए हैं। निगरानी के लिए कई टीमों का गठन किया गया है। फसल अवशेषों के प्रबंधन के लिए मशीनें लगाई गई हैं। उन्होंने बताया कि अब राज्य सरकार ने पराली जलाने के मामलों को प्रतिदिन मॉनिटरिंग करने के लिए 'ऑनलाइन डाटा क्लैक्शन मॉड्यूल' तैयार किया है जिसको संबंधित अधिकारियों को प्रतिदिन अपडेट करना होगा।

बता दें कि किसान खेतों में पड़े फसलों के अवशेषों को न जलाएं इसके लिए हरियाणा सरकार ने फसल अवशेष प्रबंधन हेतु मशीनों पर सब्सिडी देने के अलावा पराली न जलाने वाले किसानों को धान पर एक हजार रुपये प्रति एकड़ प्रोत्साहन राशि देने का प्रावधान किया गया है। यदि कोई व्यक्ति पराली जलाता हुआ पाया जाता है तो वह पर्यावरण के नुकसान की भरपाई देने के लिए उत्तरदायी होगा और जुर्माना देना पड़ेगा।

Tags

Next Story