पराली की गांठे बनाकर फसल अवशेष प्रबंधन करने वालों किसानों को मिलेगी प्रोत्साहन राशि

पराली की गांठे बनाकर फसल अवशेष प्रबंधन करने वालों किसानों को मिलेगी प्रोत्साहन राशि
X
फतेहाबाद के उपायुक्त डॉ. बांगड़ ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन किसानों ने पराली की गांठे बनाकर कहीं भी सरकारी भूमि पर रखी हुई है, उनका संबंधित पंचायत के पंच-सरपंच द्वारा प्रमाण पत्र लिया जाएं।

हरिभूमि न्यूज. फतेहाबाद

फसल अवशेष प्रबंधन को लेकर उपायुक्त डॉ. नरहरि सिंह बांगड़ की अध्यक्षता में जिला स्तरीय क्रियान्वन कमेटी की बैठक हुई, जिसमें जिन किसानों ने धान की पराली की गांठे बनाई है, उन्हें सरकार की हिदायतोंनुसार एक हजार रुपये प्रति एकड़ की प्रोत्साहन राशि उपलब्ध करवाने बारे निर्णय लिया गया।

उपायुक्त डॉ. बांगड़ ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन किसानों ने पराली की गांठे बनाकर कहीं भी सरकारी भूमि पर रखी हुई है, उनका संबंधित पंचायत के पंच-सरपंच द्वारा प्रमाण पत्र लिया जाएं। इसके उपरांत गठित ग्राम स्तरीय टीम सत्यापन करके तुरन्त कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उप निदेशक के कार्यालय में भेजे, ताकि उस पर कार्यवाही करते हुए पराली प्रबंधन करने वाले किसानों के बैंक खातों में प्रोत्साहन राशि डाली जा सके।

इसके अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. बांगड़ ने जिन किसानों का सत्यापन हो चुका है उनकी राशि तुरन्त किसानों के बैंक खातों में डालने बारे निर्देश दिए गए। इस बैठक में कृषि विज्ञान केंद्र के सीनियर कोर्डिनेटर, अग्रणी जिला प्रबन्धक उमाकांत चौधरी, जिला उद्यान अधिकारी डॉ. कुलदीप सिंह, सहायक कृषि अभियन्ता तथा ढाणी ईस्सर निवासी प्रगतिशील किसान जयवीर खिचड़ आदि मौजूद रहे।

Tags

Next Story