मेरी फसल-मेरा ब्योरा पोर्टल पर पंजीकरण कराने वाले किसानों को मिलेगा इनाम, जानें कैसे

मेरी फसल-मेरा ब्योरा पोर्टल पर पंजीकरण कराने वाले किसानों को मिलेगा इनाम, जानें कैसे
X
'मेरी फसल-मेरा ब्योरा पोर्टल' पर पंजीकरण कराने वाले किसानों को सीएससी के माध्यम से पुरस्कार दिया जाएगा। इसके लिए ड्रा निकाला जाएगा।

नूंह : उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह ने जिला के किसानों का आह्वान किया है कि जो भी किसान 31 जनवरी तक 'मेरी फसल-मेरा ब्योरा पोर्टल' पर पंजीकरण करेगा उसे इनाम दिया जाएगा। डीसी कैप्टन शक्ति सिंह जिला सचिवालय में अधिकारियों की बैठक ले रहे थे।

उन्होंने बताया कि जिला के सात खंडों में से पांच-पांच इनाम निकाले जाएगें। उन्होंने कहा कि 'मेरी फसल-मेरा ब्योरा पोर्टल' पर पंजीकरण कराने वाले किसानों को सीएससी के माध्यम से पुरस्कार दिया जाएगा। इसके लिए ड्रा निकाला जाएगा। उन्होंने कहा कि विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने के लिए किसानों का मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य है। पोर्टल पर पंजीकरण होने से सरकार को योजनाएं बनाने में मदद मिलती है। इसका किसानों को कोई नुकसान नही है।

उन्होंने कहा कि जिले में 864 सीएससी सेंटर संचालक हैं, जो अच्छा कार्य कर रहे हैं। डीसी ने कहा कि जिले के किसान एमएसपी पर फसलों को बचने के लिए कुछ फसलों का पंजीकरण पोर्टल पर करा लेते है जबकि सभी फसलों का पंजीकरण पोर्टल पर कराना जरुरी है। उपायुक्त ने क्षेत्र के किसानों से अपील करते हुए कहा कि पंजीकरण कराने में बढ़चढ़ कर भाग ले इससे उनको कोई नुकसान नही है। मेरी फसल मेरा ब्यौरा पर जो किसानों में भ्रम है उसे किसान दिल से निकाल दे और योजनाओं का लाभ उठाएं।

Tags

Next Story