एचएयू में किसानों को गेहूं, चना व जौ की फसलों के फाउंडेशन व सर्टिफाइड बीज मिलेंगे

हिसार : चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय (CCS Haryana Agricultural University) की ओर से रबी फसलों के लिए मेले का बाद भी बीजों (Seeds) की बिक्री जारी है। इस समय विश्वविद्यालय में गेहूं, चना व जौ की फसलों के फाउंडेशन व सर्टिफाइड बीज उपलब्ध करवाए जा रहे हैं।
यह जानकारी देते हुए कुलपति प्रोफेसर बी.आर. काम्बोज ने बताया कि किसानों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बीज बिक्री केंद्र विश्वविद्यालय के गेट नंबर-4 पर स्थित किसान सेवा केंद्र व गेट नंबर-3 के लुदास रोड स्थित फार्म निदेशालय के बिक्री कांउटर पर उपलब्ध होंगे। किसान किसी भी कार्यदिवस पर प्रात: 9 बजे से सांय 5 बजे तक बीज खरीद सकते हैं। उन्होंने किसानों से आह्वान किया कि वे विश्वविद्यालय की ओर से प्रमाणित बीजों को निर्धारित समयावधि में किसी भी कार्यदिवस पर खरीद सकते हैं।
इन किस्मों के बीज हैं उपलब्ध
विश्वविद्यालय में मौजूदा समय में गेहूं, चना और जौ की विभिन्न किस्मों के बीज उपलब्ध हैं। इस समय बीज बिक्री केंद्र पर चने का एचसी-5 और एचसी-1 का फाउंडेशन बीज 10 किलोग्राम की पैकिंग में 1200 रुपये के प्रति बैग के हिसाब से उपलब्ध है। गेहूं की एचडी-3226, एचडी-3086 व एचडी-2967 फाउंउेशन बीज 40 किलोग्राम की पैकिंग में उपलब्ध है। इसमें से एचडी-3226 व एचडी-3086 की प्रति बैग कीमत 1680 रुपये जबकि एचडी-2967 प्रति बैग कीमत 1350 रुपये निर्धारित की गई है। इसी प्रकार गेहूं की डब्लयू एच-1105, डब्लयू एच-1124, एचडी-3226 व एचडी-3086 किस्मों का सर्टिफाइड बीज 40 किलोग्राम प्रति बैग 950 रूपये के हिसाब से उपलब्ध है। जौ की बी एच-946 किस्म के बीज का 35 किलोग्राम का बैग 630 रुपये मौजूद है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS