किसानों को मूंग फसल का बीज 50 फीसदी अनुदान पर मिलेगा

किसानों को मूंग फसल का बीज 50 फीसदी अनुदान पर मिलेगा
X
किसान केवल 50 प्रतिशत राशि का भुगतान करके मूंग बीज हरियाणा बीज विकास निगम के सेल काउंटर से परमिट द्वारा प्राप्त कर सकता है।

हरिभूमि न्यूज. जींद

हरियाणा सरकार के उद्यान विभाग द्वारा बागवानी सहायता केंद्र के टोल फ्री नंबर के माध्यम से बागवानी किसानों की समस्याओं का समाधान किया जा रहा है। सरकार की ओर से बागवानी सहायता केंद्र की शुरुआत गत वर्ष की गई थी। डीसी डॉ. मनोज कुमार ने बताया कि बागवानी व्यवसाय से संबंधित किसान बागवानी सहायता केंद्र के टोल फ्री नंबर 1800-180-2021 पर सभी कार्य दिवसों में सुबह 9 बजे से सायं 5 बजे तक कॉल करके अपनी समस्या का समाधान पा सकते हैं।

डीसी डा. मनोज कुमार कहा कि किसान मूंग की फसल का बीज 50 फीसदी अनुदान पर ले सकता है। दलहन फसल को बढ़ावा देने व खेतों की उपजाऊ शक्ति बढ़ाने के लिए मूंग फसल की बुवाई हेतु राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन दलहन वर्ष 2021-22 के तहत कृषि एवं किसान कल्याण विभाग हरियाणा से मूंग फसल का बीज 50 प्रतिशत अनुदान पर ले सकता है।

किसान केवल 50 प्रतिशत राशि का भुगतान करके मूंग बीज हरियाणा बीज विकास निगम के सेल काउंटर से परमिट द्वारा प्राप्त कर सकता है। एक किसान अधिक से अधिक दो एकड़ मूंग बीज अनुदान पर प्राप्त कर सकता है। इच्छुक किसान विभाग की वेबसाइट एग्रीहरियाणा.ओआरजी.इन पर जाकर मूंग बीज के लिए अपना पंजीकरण कराएं और सरकार द्वारा चलाई जा रही इस योजना का लाभ उठाए। केवल पंजीकृत किसान को ही इस योजना के तहत मूंग का बीज अनुदान पर दिया जाएगा।

Tags

Next Story