सूक्ष्म सिंचाई योजना : किसानों को मिलेगी 85 प्रतिशत तक सब्सिडी

हरिभूमि न्यूज. बहादुरगढ़
एसडीएम भूपेंद्र सिंह ने उपमंडल के किसानों(Farmers) से सूक्ष्म सिंचाई योजना Micro Irrigation Scheme) का लाभ उठाने का आह्वान करते हुए कहा कि इस योजना के माध्यम से किसान खेत में पानी भरने, खेत में पानी के असमान वितरण, उर्वरक उपयोग दक्षता को कम करने जैसे नुकसानों से अपनी फसल (Crop) को बचाकर अधिक से अधिक पैदावार ले सकते हैं।
हरियाणा सरकार(Haryana Government) ने किसानों को कृषि से संबंधित सिंचाई के नए आधुनिक तकनीकी साधन प्राप्त करने के लिए सूक्ष्म सिंचाई योजना शुरू की है। इसमे मिनी स्प्रिंकल पर 85 प्रतिशत तक सब्सिडी का प्रावधान भी है। इस विधि के माध्यम से रासायनिक उर्वरकों को घोल के रूप में पानी के साथ फसल में डाला जा सकता है। इसके साथ ही इस प्रणाली से पौधों या फसलों को जरूरत के हिसाब से पानी देने के साथ ही 70 प्रतिशत पानी की बचत भी की जा सकती है।
बता दें कि प्रशासन द्वारा लगातार किसानों को सूक्ष्म सिंचाई योजना का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इस प्रणाली से 70 प्रतिशत जल की बचत होती है। साथ ही पौधों को जरूरत के हिसाब से पानी मिलता है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS