खुशखबरी : किसानों को 50 प्रतिशत अनुदान पर मिलेगा सब्जी बीज, ऐसे उठाएं लाभ

खुशखबरी : किसानों को 50 प्रतिशत अनुदान पर मिलेगा सब्जी बीज, ऐसे उठाएं लाभ
X
हरियाणा बीज विकास निगम केंद्रों पर किसान अपना पहचान पत्र व मेरी फसल मेरा ब्योरा का पंजीकरण दिखाकर अनुदान प्राप्त कर सकते हैं।

हरिभूमि न्यूज. फतेहाबाद

उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, हिसार द्वारा विकसित सब्जी की किस्मों के बीजों की मिनीकिट पर किसानों को 50 प्रतिशत अनुदान दिया जाएगा। इस सीजन में धनिया के बीज के मिनीकिट पर अनुदान दिया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि हरियाणा बीज विकास निगम केंद्रों पर किसान अपना पहचान पत्र व मेरी फसल मेरा ब्योरा का पंजीकरण दिखाकर अनुदान प्राप्त कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए किसान उद्यान विभाग की वेबसाइट या जिला बागवानी अधिकारी कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।

उपायुक्त ने बताया कि धनिया फसल की हिसार आनंद (डीएच-5) व हिसार सुगंध (डीएच-36) किस्म पर किसानाें को प्रति मिनीकिट पर 50 प्रतिशत का अनुदान दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि धनिया की दोनों किस्मों के बीज की कीमत 160-160 रुपये प्रति किलोग्राम रखी गई है। किसानों के लिए 1.5 किलोग्राम में यह पैकिंग मिनीकिट उपलब्ध होगी। उपायुक्त ने बताया कि बिक्री दर प्रति मिनीकिट 240 रुपये निर्धारित किया गया है, जिस पर प्रत्येक किस्म पर किसानों को 120 रुपये का अनुदान दिया जाएगा।

Tags

Next Story