15 अगस्त से खरखौदा आईएमटी चौराहे पर धरना देंगे किसान, जानें क्यों

हरिभूमि न्यूज. खरखौदा
वर्ष 2012-13 में आईएमटी हेतु जिन किसानों की जमीन अधिग्रहित की गई थी और उन्होंने लैंड पुलिंग स्कीम के तहत प्लॉट मांगा था। एचएसआईआईडीसी ने उन्हें आरआर व लैंड पुलिस स्कीम के तहत प्लॉट तो अलॉट कर दिए। लेकिन अभी तक पॉजेशन नहीं दी है। बार बार शिकायत किए जाने के बाद भी उनकी समस्या हल नहीं हो सकी है।
ग्रामीणों ने राणा प्रोपर्टीज के कार्यालय के सामने बैठक की जिसमें सभी मतैक्य थे कि विभाग उनके साथ भेदभाव पूर्ण नीति अपना रहा है। विभागीय अधिकारियों के रवैए के विरोध में किसान आईएमटी चौक में धरना शुरू करेंगे। किसान खरखौदा आईएमटी में एचएसआईआईडीसी के विरोध में उतर आए हैं। उनका आरोप है कि कापोर्रेशन जानबूझकर किसानों की अनदेखी कर रहा है। किसानों को वर्ष 2013 से अभी तक प्लॉट पर पॉजेशन नहीं मिली है। इसके विपरीत जो बोली वर्ष 2021-22 में हुई है, उन्हें 10 प्रतिशत राशि में ही प्लॉट पर पॉजेशन दी जा रही है। जिससे किसानों में खासी नाराजगी है।
किसानों का कहना है कि इस बारे में उन्होंने एचएसआईआईडीसी के अधिकारियों से भी मांग की है और डिप्टी सीएम से भी वे अपनी गुहार लगा चुके हैं। लेकिन उनकी कहीं पर भी सुनवाई नहीं हुई है। इस मौके अठगामा प्रधान सतीश, गोपालपुर से अनिल दहिया, सुमित कुंडल, अजय, ढिल्लू, नवीन कुमार, जयकंवार राणा, दलबीर सिंह, नरेंद्र, सुरजीत, विक्रम, सुरेश, अन्नू राणा, जयपाल राणा, सतबीर सहित विभिन्न ग्रामीण उपस्थित रहे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS