Fasal Kharid : सरसों की खरीद खुले में ज्यादा, गेहूं में सरकारी एजेंसियां आगे

Fasal Kharid : सरसों की खरीद खुले में ज्यादा, गेहूं में सरकारी एजेंसियां आगे
X
रेवाड़ी अनाजमंडी में सरसों और गेहूं की आवक की रफ्तार काफी तेज हो गई है। अनाजमंडी में अब तक 32774 क्विंटल गेहूं की सरकारी व 8443 क्विंटल की प्राइवेट खरीद हुई है।

Rewari News : नई अनाजमंडी में मंगलवार तक 103991 क्विंटल सरसों (Mustard) व 41217 क्विंटल गेहूं की आवक हो चुकी है। रेवाड़ी अनाजमंडी में जहां एमएसपी (MSP) पर सरसों की खरीद पांच गुणा कम है वहीं गेहूं की सरकारी खरीद (Gehu Kharid) चार गुणा ज्यादा है, लेकिन अनाजमंडी में खरीदी गई फसलों का धीमी गति से उठान होने के कारण तीनों फड़ भरे होने के कारण सरसों व गेहूं की ढेरियां व कट्टे सड़कों तक पहुंच गए है। प्रशासन की ओर से खरीद ऐजेंसियों को उठान करने के निर्देश दिए गए है ताकि किसानों व आढ़तियों को परेशानी न उठानी पड़े।

अनाजमंडी में सरसों और गेहूं की आवक की रफ्तार काफी तेज हो गई है। अनाजमंडी में अब तक 32774 क्विंटल गेहूं की सरकारी व 8443 क्विंटल की प्राइवेट खरीद हुई है। जबकि87512 क्विंटल सरसों की प्राइवेट व 16479 क्विंटल की सरकारी खरीद हुई है। सरसों 5450 व गेहूं 2125 रुपए प्रति क्विंटल एमएसपी पर खरीदे जा रहे है। जबकि खुले में सरसों 4250 से 5300 रुपए प्रति क्विंटल तथा गेहूं 2085 से 2125 तक बिक रहा है। गेहूं की खरीद हैफेड व खाद्य आपूर्ति विभाग तथा सरसों की खरीद हैफेड कर रही है। कोसली अनाज मंडी में 7051 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद हुई है। बावल अनाज मंडी में 502 मीट्रिक टन व कोसली अनाज मंडी में 1800 मीट्रिक टन सरसों की खरीद की गई है।

ये भी पढ़ें : SBI में क्लर्क की नौकरी लगवाने का झांसा देकर हड़पे 5 लाख रुपये

किसानों को तय समय में पेमेंट करने के निर्देश

डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने खरीद एजेंसियों को खरीद की गई उपज के उठान कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। डीसी रजा ने कहा कि अनाजमंडी में अपना उत्पाद लाने मेंं किसानों को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। खरीद एजेंसियां समय सीमा मेंं किसानों की फसल का भुगतान करें।

Tags

Next Story