FDI में फैशन शो : पंच तत्व के माध्यम से खुश रहने का संदेश दिया

Rohtak News : फुटवियर डिजाइन एंड डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट (FDI) में विदेश फैशन डिजाइनिंग 2019-23 के विद्यार्थियों के वार्षिक फैशन शो टोयल रनवे का आयोजन किया। विद्यार्थियों ने फैशन शो के जरिए बताया कि फैशन शो कपड़े नहीं बल्कि यह तो समाज में अपना संदेश देने का एक माध्यम है। फैशन शो में पंच तत्वों के महत्व को दर्शाने के लिए एक टीम ने मिट्टी, जल, अग्नि, वायु, आकाश को परिधानों से प्रस्तुत किया गया।
जिजीविसा थीम के जरिए बच्चों ने हंसी खुशी से जीने की इच्छा पर काम किया है। इसके साथ वृथरा डार्क डेक्कन द किंग व समुद्री जीवों की विविधताओं पर आधारित कोरल रीफ थीम को भी दर्शकों के सामने प्रस्तुत किया गया। इस फैशन शो में शहर के कई स्कूलों का स्टाफ और प्रधानाचार्य मौजूद रहे।
इसके साथ-साथ नोएडा हेड ऑफिस से मनोज प्रशासनिक अधिकारी, प्रेमचंद्र जीपीपीएसएम डी और दीपक पीएसजी आईटी मैनेजर भी कार्यक्रम देखने आए। एमडीयू रोहतक के प्राध्यापक डॉ. आशीष दहिया और उनके साथ कुछ और गणमान्य लोगों ने भी इस कार्यक्रम में शिरकत की।
संस्थान संचालक श्याम कटिहार ने कार्यक्रम को आज तक का सबसे बेहतरीन फैशन बताया। बच्चों ने इस फैशन शो के से एक मैसेज दिया है कि कैसे हम अपने जीवन को और बेहतरीन और खुशनुमा बना सकते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS