रोडवेज बसों में लगे FASTag रिचार्ज नहीं होने से विभाग को लग रही रोजाना लाखों रुपये की चपत

Kurukshetra News : रोडवेज कुरुक्षेत्र को टोल टैक्स (Toll Plaza Tax) के नाम पर रोजाना लाखाें रुपये की चपत लग रही है क्योंकि डिपो की बसों में लगे फास्टैग रिचार्ज नहीं है। डिपो के बेड़े में 121 बसे हैं जिसमें से 16 बसें किलोमीटर स्कीम वाली शामिल है। इन बसों का भी फास्टैग भरना पड़ रहा है।
बता दें कि कुरुक्षेत्र डिपो प्रति महीने कई लाखों रुपए का फास्टैग रिचार्ज कराया जाता है जो 1 महीने तक चलता है। ऑल हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन रजिस्टर नंबर 1947 कुरुक्षेत्र डिपो के प्रधान नरेंद्र पंचाल ने बताया कि पिछले सात-आठ दिन में ही 9 से 10 लाख रुपए का टोल टैक्स डबल कट कर विभाग का नुकसान हो चुका है। जब तक फास्टैग रिचार्ज नहीं होता तब तक यह नुकसान हर रोज बढ़ता ही जाएगा क्योंकि बसों में फास्ट टैग रिचार्ज न होने की वजह से पर्ची डबल रेट की कट रही है। कुरुक्षेत्र से सहारनपुर टोल टैक्स की प्रति 450 रुपए की है लेकिन रिचार्ज ना होने की वजह से यह प्रति 890 रुपये की एक साइड की कटवानी पड़ रही है जिससे रोडवेज को भारी घाटा हो रहा है।
ऑल हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन रजिस्टर नंबर 1947 कुरुक्षेत्र डिपो के प्रधान नरेंद्र पंचाल व सचिव रणजीत करोड़ा ने कहा है कि क्लर्क स्टाफ के हड़ताल पर होने की वजह से भी कुरुक्षेत्र डिपो को रोजाना लाखों रुपए का नुकसान झेलना पड़ रहा है। यूनियन मांग करती है कि सरकार हड़ताल पर बैठे हुए क्लर्क स्टाफ की मांग को तुरंत लागू करें और उनको उनका हक दिया जाए जिससे विभाग को हर रोज हो रहे घाटे से बचा जा सके।
कुरुक्षेत्र डिपो के महाप्रबंधक सुखदेव से जब इस बारे बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि बैंक की छुट्टी के कारण बसों में लगे फास्ट टैग रिचार्ज नहीं हो पाया है। सोमवार को रिचार्ज करवा दिया जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS