Fatehabad : कनाडा भेजने के नाम पर युवक से ठगे 11 लाख

Fatehabad : हिसार के एक युवक को कनाडा भेजने के सपने दिखाकर उससे 11 लाख रुपये ठग लिए गए। इस मामले में पुलिस ने टोहाना (Tohana) और कनाडा निवासी 2 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले में छानबीन कर रही है।
हिसार के गांव कालीरावणा निवासी 22 वर्षीय सुनील ने बताया कि वह कनाडा जाना चाहता है। एक दिन उसकी मुलाकात सफर के दौरान फतेहाबाद के हुडा सेक्टर में टोहाना के महेश नामक शख्स से हुई, जिसने उसे विदेश में फैले अपने कारोबार का जिक्र किया और बताया कि कनाडा से उसका दोस्त प्रवीण आजकल दिल्ली आया हुआ है। वह वर्क परमिट के साथ स्टूडेंट्स को विदेश भेजने का काम करता है। वह टोहाना के गांव लहरियां निवासी अपने मामा रामनिवास को साथ लेकर अपने असली डॉक्यूमेंट्स के साथ फतेहाबाद तहसील में महेश से मिला, जहां उसे बताया गया कि प्रवीण आजकल दिल्ली में है, लेकिन उसने 24 जनवरी को चंडीगढ़ बुला लिया। वह चंडीगढ़ में दोनों से मिला। उसे बताया गया कि अब तक 200 लड़कों को कनाडा में नौकरी लगवा चुके हैं, जो वहां 10 से 15 लाख रुपये प्रति वर्ष कमा रहे हैं।
सुनील ने बताया कि दोनों के कहे अनुसार उसने 5 लाख रुपये प्रवीण के खाते में भेज दिए। इसके बाद मेडिकल के नाम पर मांगे गए 70 हजार रुपये दिए। चंडीगढ़ के सेक्टर-32 अस्पताल से मेडिकल के बाद उससे 5 लाख रुपये और मांगे गए, जिस पर उसने 2 बार में 5 लाख रुपये प्रवीण के खाते में भिजवा दिए। इसके बाद 24 फरवरी को उसे टोहाना बुलाया गया और उससे 75 हजार रुपये मांगे तो उसने महेश को पैसे दे दिए। सुनील ने कहा कि 22 अप्रैल तक उसे वीजा के बारे में आरोपियों से मेल आती रही लेकिन 21 अप्रैल को उसे एक जानकार से पता चला कि प्रवीण के खिलाफ हिसार में विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज हो चुका है। इस पर उसे जालसाजी में फंसने का अहसास हुआ। इसके बाद पैसे वापस मांगने पर आरोपी महेश ने उस पर झूठा मुकदमा दर्ज करने और जान से मारने की धमकी दी। इस पर सुनील ने पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
यह भी पढ़ें - Yamunanagar : युवक ने शादी का झांसा देकर युवती के साथ 6 साल तक किया दुष्कर्म
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS