Fatehabad : आस्ट्रेलिया भेजने के नाम पर युवक से 43 लाख ठगे

Fatehabad : आस्ट्रेलिया भेजने के नाम पर युवक से 43 लाख ठगे
X
  • पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने दम्पति सहित 4 पर दर्ज किया केस
  • पुलिस मामले में जांच करते हुए आरोपियों की कर रही तलाश

Fatehabad : टोहाना के एक युवक को आस्ट्रेलिया भेजने के नाम पर उससे 43 लाख की ठगी की गई। इस बारे पीड़ित युवक की शिकायत पर पुलिस ने एक दम्पति सहित 4 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न आपराधिक धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले में जांच कर रही है।

पुलिस को दी शिकायत में टोहाना निवासी अजय सिंह नैन ने कहा है कि कुलबीर निवासी पानीपत का उसके घर आना जाना था। कुलदीप ने उससे कहा कि वह अमित शर्मा व उसकी पत्नी हरजीत कौर निवासी गाजियाबाद, यूपी के साथ इमिग्रेशन का काम करता है और गाजियाबाद में उनका ऑफिस है। कुलदीप ने उससे कहा कि वे उसे आस्ट्रेलिया का परमानेंट वीजा दिलवा देंगे, उनकी आस्ट्रेलिया में बड़ी कम्पनियों से जान-पहचान है और उसे उन कम्पनियों में करोड़ों का वार्षिक पैकेज मिल सकता है। इसके बाद कुलबीर ने उसे गाजियाबाद में अमित व हरजीत कौर से मिलवाया। इन लोगों ने उसे आस्ट्रेलिया भेजने के लिए 40 से 45 लाख का खर्च बताया। इनकी बातों में आकर उसने 18 लाख पहले इनके खाते में ट्रांसफर कर दिए। अजय ने कहा कि उसने अपने सभी दस्तावेज भी इन लोगों को जमा करवा दिए। इसके बाद आरोपियों ने उससे अलग-अलग तिथियों को कुल 43 लाख रुपये ले लिए और उसे 6 महीने के अंदर-अंदर आस्ट्रेलिया भेजने की बात कही।

इसके बाद अमित शर्मा ने उसके ईमेल पर इमिग्रेशन से सम्बंधित कुछ दस्तावेज भी भेजे। 6 माह बीत जाने के बावजूद आरोपियों ने उसे आस्ट्रेलिया नहीं भेजा और न ही आस्ट्रेलिया एम्बेसी से उसके पास कोई पत्र आया। जब उसने आरोपियों से इस बारे बातचीत की तो उन्होंने कहा कि उसकी फाइल बनाकर एम्बैसी भेजी हुई है। जब उसने आस्ट्रेलिया एम्बैसी जाकर पता किया तो उसे पता चला कि वहां उसके नाम से कोई फाइल नहीं है। बाद में उसे पता चला कि उक्त आरोपियों ने सारे दस्तावेज फर्जी तैयार किए हुए हैं। अजय ने आरोप लगाया कि आस्ट्रेलिया भेजने के नाम पर उक्त लोगों ने उससे 43 लाख रुपये हड़प लिए है। इस पर उसने पोर्टल पर शिकायत दर्ज करवाई। इस पर डीएसपी टोहाना ने आरोपियों को बुलाया लेकिन उनमें से सिर्फ कुलबीर ही आया और उसके बाद इस मामले में कोई कार्यवाही नहीं हुई। अजय ने बजाया कि इसके बाद जून 2023 में अमित ने उसे 23 लाख का चैक दिया जोकि बाउंस हो गया। इसके बाद जब उसने उक्त आरोपियों से पैसे वापस मांगे तो उक्त लोगों ने पैसे लौटाने से इंकार कर दिया और जान से मारने की धमकियां देने लगे। इस पर उसने इस बारे पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई। आर्थिक अपराध शाखा की जांच के बाद अब पुलिस ने इस मामले में अमित शर्मा, उसकी पत्नी हरजीत कौर, कुलदीप व सुमित निवासी आर्य नगर, पानीपत के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें - Jind : दूसरे की सीढ़ियाें पर बैठकर फोन पर बात करना युवक को पड़ा महंगा

Tags

Next Story