Fatehabad जिले में 54 करोड़ में बिके 22 जोन के 44 शराब ठेके, बीते साल से 10 फीसदी अधिक आया राजस्व

Fatehabad जिले में 54 करोड़ में बिके 22 जोन के 44 शराब ठेके, बीते साल से 10 फीसदी अधिक आया राजस्व
X
  • भट्टू मंडी का शराब ठेका सर्वाधिक सवा 5 करोड़ में गया
  • कई फर्मों ने शराब के निर्धारित मूल्य की तुलना में 25 से 30 प्रतिशत बढ़ोतरी के साथ लिए ठेके

Fatehabad : 2023- 2024 के शराब ठेकों (wine contracts) की बिड शनिवार को ओपन हुई, जिसमें 45 जोन में से 22 जोन के शराब ठेके आरक्षित मूल्य से 10 प्रतिशत अधिक पर यानी 54 करोड़ 21 लाख में छूटे। जबकि सरकार ने इनका रिजर्व प्राइज 49 करोड़ 55 लाख रुपये निर्धारित किया था। यह गत वर्ष से 9 प्रतिशत अधिक है। ऐसे में शराब ठेको की बोली गत वर्ष के मुकाबले इस बार 19 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। इस बार कई फर्मों ने शराब के निर्धारित मूल्य की तुलना में 25 से 30 प्रतिशत बढ़ोतरी के साथ लिए।

बोली के दौरान सबसे महंगा शराब ठेका भट्टू मंडी का चौधरी ब्रदर्स फर्म ने 5 करोड़ 21 लाख रुपये में लिया। आनलाइन बोली में एक फर्म ने ही 27 प्रतिशत अधिक कीमत लगाई। इसके अलावा कई जगह शराब ठेके छूटें हैं। वहां पर एक ही फर्म ने सरकार के रिजर्व प्राइज से अधिक बोली लगाई। उनको लगता था कि दूसरी फर्म ठेका न ले लें, इसलिए उन्होंने रेट बढ़ा दिए। अधिकारियों का कहना है कि बाकी बचे हुए 23 जोन के ठेके की प्रक्रिया 25 मई के बाद शुरू होगी। बचे हुए जोन से 60 से 70 करोड़ रुपये सरकार को अभी नीलामी से और मिलेंगे। शनिवार को शराब ठेका छूटवाने के लिए आनलाइन बोली के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट बीडीपीओ भजनलाल को बनाया गया। उनकी देखरेख में डीईटीसी सेल्स अंजू सिंह व डीईटीसी आबकारी जितेंद्र डूडी ने टेंडर ओपन किए ।

यह भी पढ़ें - OP Chautala बोले : भाजपा को हराने के लिए किसी भी पार्टी से कर सकते हैं गठबंधन

Tags

Next Story