फतेहाबाद: जेल से आकर फिर नशा तस्करी में लगा, कार से 100 किलो डोडा पोस्त बरामद

हरिभूमि न्यूज. फतेहाबाद: एंटी नारकोटिक सैल फतेहाबाद की टीम ने एक व्यक्ति की कार से 100 किलो ग्राम चूरापोस्त बरामद कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। यह व्यक्ति इससे पहले नशा तस्करी के मामले में जेल में था और जमानत पर बाहर आया हुआ था। जेल से बाहर आते ही वह फिर नशे की तस्करी करने लगा। थाना सदर फतेहाबाद में उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
शनिवार को पुलिस कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए डीएसपी सुभाष चन्द्र ने बताया कि एंटी नारकोटिक सैल फतेहाबाद पुलिस की टीम एसआई महेन्द्र सिंह के नेतृत्व में गश्त के दौरान नशीले पदार्थाें की रोकथाम को लेकर गांव हिजरावां कलां से चलकर गांव दौलतपुर के बस अड्डे पर पहु़ंची। इस दौरान पुलिस को सूचना मिली कि भाटिया कालोनी फतेहाबाद निवासी रवि उर्फ भईया चूरापोस्त तस्करी का काम करता है और उसे सजा भी हो चुकी है। अब वह जमानत पर आया हुआ है। आज वह एक कार में कचरा डोडा पोस्त लेकर तस्करी के लिए जाने वाला है और हिजरावां में डोडा पोस्त बेचने आएगा।
इस सूचना पर पुलिस ने पहले डीएसपी अजायब सिंह को सूचना दी और बाद में गांव दौलतपुर के पास फतेहाबाद रोड पर नाकाबंदी कर वाहनों की जांच शुरू कर दी। थोड़ी देर बाद गांव ढाणी ढाका की ओर से एक कार आती दिखाई दी। पुलिस ने जब कार को रूकने का इशारा किया तो, कार चालक पुलिस टीम को देखकर घबरा गया और कार को वापस मोड़ने लगा। पुलिस कर्मचारियों ने तत्परता दिखाते हुए कार चालक को काबू कर लिया और पूछताछ में उसने अपना नाम रवि बताया। पुलिस ने जब कार की तलाशी ली तो 5 प्लास्टिक कट्टे रखे हुए थे और प्रत्येक कट्टे में 20-20 किलो चूरापोस्त कुल 100 किलो चूरापोस्त बरामद हुआ।प्राथमिक पूछताछ में रवि ने बताया कि वह यह डोडा पोस्त ढाणी हिजरावां कलां निवासी सुखचैन सिंह उर्फ हैप्पी से उधार में खरीद कर लाया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ शुरू कर दी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS