Fatehabad : नहरी पानी चोरी रोकने गई टीम को ट्रैक्टर से कुचलने का प्रयास

Fatehabad : गांव पीली मंदौरी में नहरी पानी की चोरी रोकने को लेकर गश्त कर रही नहरी विभाग की टीम के साथ एक किसान द्वारा गाली-गलौच करने और ट्रैक्टर से कुचलने का प्रयास किया गया। टीम ने मौके से भागकर अपनी जान बचाई और इस बारे पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने आरोपी किसान के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
जल सेवाएं उपमंडल सिरसा बरूवाली के उपमंडल अधिकारी हरदीप ने बताया कि गत दिवस नहरी विभाग के कर्मचारियों की टीम, जिसमें गुरसेवक सिंह जेई, रोहताश कुमार जेई व अन्य कर्मचारी फतेहाबाद ब्रांच पर पानी चोरी रोकने के लिए गश्त कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने देखा कि गांव पीलीमंदौरी निवासी श्रवण नामक युवक पाइप लगाकर नहरी पानी चोरी कर रहा था। जब टीम ने उसे पानी चोरी करने से रोका तो उक्त व्यक्ति ने कर्मचारियों के साथ गाली-गलौच शुरू कर दी और पास खड़े ट्रैक्टर पर चढ़कर ट्रैक्टर से टीम को कुचलने की कोशिश की। इस पर कर्मचारियों ने वहां से भागकर अपनी जान बचाई। इस दौरान आरोपी ने कहा कि दोबारा इस क्षेत्र में पानी चोरी रोकने आए तो जान से हाथ धोना पड़ेगा। इस पर कर्मचारियों ने इस बारे अधिकारी को सूचना दी और बाद में पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ जान से मारने की कोशिश करने, धमकी देने व सरकारी काम में बाधा पहुंचाने के आरोप में केस दर्ज किया है।
कैनाल गार्ड पर किसानों ने बोला हमला
गांव पीलीमंदौरी में सिंचाई विभाग के कैनाल गार्ड पर कुछ किसानों ने हमला कर दिया। घायल कर्मचारी को उपचार के लिए अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है। गांव अरनियां वाली निवासी संजय ने बताया कि वह सिंचाई विभाग नहराणा डिवीजन सिरसा में कैनाल गार्ड के पद पर कार्यरत है। 15 अगस्त को वह अपनी ड्यूटी के दौरान फतेहाबाद ब्रांच नहर पर गांव नहराणा से पीलीमंदौरी पर गश्त कर रहा था। जब वह गांव पीलीमंदौरी के रकबा में पहुंचा तो वहां बनवारी, श्रवण, विकास निवासी पीलीमंदौरी अपने 4-5 साथियों के साथ डंडे लेकर आए और उसकी मोटरसाइकिल रूकवा कर हमला कर दिया। हमले में वह घायल हो गया। आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। बाद में जेई गुरसेवक ने उसे उपचार के लिए भट्टूकलां के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया जहां से उसे अग्रोहा रेफर कर दिया गया। इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें - Fatehabad : फांसी का फंदा लगाकर युवक ने समाप्त की जीवन लीला
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS