फतेहाबाद : टोहाना में ATM मशीन तोड़ने का प्रयास, अकेले पहुंचा था नकाबपोश युवक, ऐसे बचे लाखों रुपये

हरिभूमि न्यूज : टोहाना ( फतेहाबाद )
शुक्रवार सुबह फतेहाबाद के टोहाना में एक नकाबपोश युवक द्वारा एक्सिस बैंक के एटीएम को तोड़कर लूटने का असफल प्रयास किया गया। जैसे ही युवक ने एटीएम को तोड़ने का प्रयास किया, इस बारे बैंक के मुम्बई स्थित हैडक्वार्टर में अलार्म बज गया, जिस पर हैडक्वार्टर से बैंक अधिकारियों ने टोहाना पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही गश्त कर रही पुलिस टीम मौके पर जा पहुंची लेकिन पुलिस के आने से पहले ही युवक मौके से फरार हो चुका था।
एटीएम में रखा कैश पूरी तरह सुरक्षित मिला है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी है। बैंक अधिकारियों का कहना है कि सैलरी का समय होने के चलते एटीएम में करीब दस लाख रुपये रखे हुए थे, जोकि सुरक्षित मिले हैं। मिली जानकारी के अनुसार वाल्मीकि चौक के पास एक्सिस बैंक का एटीएम है। शुक्रवार सुबह करीब तीन बजे एक नकाबपोश युवक लूटपाट के इरादे से एटीएम बूथ में घुस गया।
युवक ने पहले एटीएम के ऊपर के हिस्से को खोल लिया लेकिन बाद में जब उसने मशीन के अगले हिस्से को खोलने की कोशिश की तो बैंक के मुम्बई स्थित हैडक्वार्टर में इस बारे सूचना पहुंच गई, जिस पर बैंक अधिकारियों ने इस बारे टोहाना पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची लेकिन आरोपी तब तक मौके से भाग गया था। शहर थाना प्रभारी राजपाल ने बताया कि घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। फुटेज में दिख रहा है कि एक व्यक्ति एटीएम तोड़ने का प्रयास कर रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। गौरतलब है कि इस बैंक के एटीएम को करीब सवा साल पहले भी तोड़ने का प्रयास किया गया था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS