Fatehabad : पद छोड़ने से पहले बार प्रधान चैम्बरों का करवाना चाहते थे उद्घाटन, विरोध में वकीलों ने दिया धरना

- उद्घाटन के लिए नहीं पहुंचे विधायक और सेशन जज
- साख बचाने के लिए प्रधान ने स्वयं ही कर डाला उद्घाटन
Fatehabad : जिला बार एसोसिएशन के चुनाव से एक दिन पूर्व ही बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने रातों-रात पत्थर लगाकर 116 नए चैम्बरों के उद्घाटन करवाने का ऐलान कर दिया। उद्घाटन पत्थर पर विधायक दुड़ाराम व सेशन जज डीआर चालिया द्वारा किया जाना अंकित है। उद्घाटन सवा 10 बजे होना था। वकीलों को जब पता चला तो उन्होंने इसका विरोध करते हुए चैम्बरों के बाहर ही धरना शुरू कर दिया। इस घटनाक्रम के बाद चैम्बरों के उद्घाटन के लिए न विधायक पहुंचे और न ही सेशन जज। ऐसे में प्रधान ने बॉडी के कुछ सीनियर वकीलों को बुलाकर स्वयं ही उद्घाटन कर डाला। बता दें कि इन चैम्बरों के निर्माण और आबंटन का मामला अदालत में विचाराधीन है।
न्यायालय परिसर में धरना दे रहे वकीलों ने कहा कि 15 दिसंबर को बार एसोसिएशन के चुनाव होने हैं और आचार संहिता लागू है, ऐसे में उद्घाटन कैसे हो सकता है। वकील सूबे सिंह मारोठिया, प्रदीप जांगड़ा आदि ने बताया कि बार में वकीलों के लिए 4 मंजिला बिल्डिंग बनाई गई है। प्रत्येक मंजिल पर 29 चैम्बर हैं। कुल 116 चैम्बर बनाए गए हैं, जिनके निर्माण में काफी अनियमितताएं बरती गई हैं। अभी तक न पानी की व्यवस्था है, न बिजली कनेक्शन हुए, न ही आरओ लगाए गए। कल बार के चुनाव होने हैं। प्रधान नरेश सोनी व सचिव समीर सिहाग अपना नाम चमकाने के लिए आधे-अधूरे चैम्बरों का उद्घाटन करवा रहे हैं।
दरअसल आज से इनका कार्यकाल ही समाप्त हो रहा है। रातों रात अचानक उद्घाटन का कार्यक्रम बना दिया। बार तक को बताया नहीं गया, सुबह जब वकील कोर्ट में आए तो दीवार पर उद्घाटन पत्थर लगा था और दीवारों को फूलों से सजाया गया था। वकीलों ने यह सब देखा तो उन्हें माजरा समझ आया। उद्घाटन के लिए पत्थर पर विधायक दुड़ाराम व सेशन जज डीआर चालिया का नाम अंकित है। वकीलों के धरने के बाद दोनों ही मुख्यातिथि नहीं पहुंचे। बाद में जैसे-तैसे साख बचाने के लिए बार की वर्तमान बॉडी ने सीनियर एडवोकेटस संत कुमार, प्रवीण जिंदल, आत्मा राम डेलू को बुलाकर चैम्बरों उद्घाटन कर दिया।
धरने पर ये वकील रहे मौजूद
धरने पर वरिष्ठ अधिवक्ता एसके बत्रा, जगमोहन धारीवाल, सूबे सिंह मारोठिया, देवीलाल, आजाद मारोठिया, प्रदीप जांगड़ा, पियुष बत्रा, सुभाष जांगू, संजय आहूजा, शम्मी राठौर, रामानंद तंवर, पवन राठी, अमनदीप सिंह सहित अनेक वकील शामिल हुए।
चैम्बर आबंटन व निर्माण का मामला अदालत में हैं विचाराधीन
दरअसल, बार में 116 नए चैम्बर बनाए गए हैं। उसको लेकर पहले ही यह मामला सुर्खियों में चला आ रहा है। आरोप है कि बार की बॉडी ने ठेकेदार को गलत तरीके से लाभ पहंुचाया। इतना ही नहीं, इसको लेकर करीब 25 वकीलों ने सिविल जज की अदालत में केस भी डाला हुआ है, जिसमें निर्माण कार्य में घटिया सामग्री के भी आरोप लगाए गए हैं। इस मामले की सुनवाई अभी अदालत में विचाराधीन है। इस दौरान बार की बॉडी ने चैम्बरों का ड्रा निकाल दिया। आरोप है कि ड्रा में नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई गई। जो वकील प्रैक्टिस नहीं करते, उनको भी चैम्बर आबंटित कर दिए गए। कुछ 'बड़े लोगों' को 'किसी रिजर्वेशन' के आधार ग्राऊंड फ्लोर पर चैम्बर दे दिए। इतना ही नहीं, उद्घाटन के लिए चैम्बरों के मालिकों तक को सूचना नहीं थी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS