Fatehabad : भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष की फेसबुक आईडी का बनाया क्लोन, हैकर्स ने दोस्तों से मांगे पैसे

Fatehabad : हैकर्स द्वारा भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष राखी मक्कड़ की फेसबुक आईडी का क्लोन बनाकर उनके फेसबुक फ्रेंडस से पैसों की डिमांड की गई। राखी मक्कड़ ने इसकी जानकारी सांझा करते हुए अपने फॉलोअर्स व रिश्तेदारों से अपील की कि वे किसी भी भेजे गए लिंक पर क्लिक न करें और न ही किसी प्रकार की राशि को ट्रांसफर करें। रात को राखी मक्कड़ को जब इस बारे पता चला तो उन्होंने तुरंत इस बारे पुलिस को भी शिकायत दी।
बता दें कि राखी मक्कड़ भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष है। साइबर ठगों द्वारा उनके फेसबुक आईडी का क्लोन तैयार कर लिया। इस आईडी की डीपी पर भी भाजपा नेत्री की फोटो लगी थी। इसके बाद हैकर्स ने फेसबुक मैसेंजर के माध्यम से उनके फेजबुक फ्रेंडस से पैसों की डिमांड की। राखी मक्कड़ ने बताया कि साइबर ठगों ने उनके फेसबुक फ्रेंडस के साथ मैसेंजर पर बातचीत करते हुए कहा कि उन्हें अर्जेंट पैसों की आवश्यकता है, वह पैसे ट्रांसफर कर दें, वह उसे कल लौटा देंगी। राखी मक्कड़ के फेसबुक फ्रेंडस को पता था कि राखी मक्कड़ आत्मनिर्भर लेडी है और वे ऐसे पैसों की डिमांड नहीं कर सकती। ऐसे में रात को ही उनके पास फोन आने शुरू हो गए। राखी मक्कड़ ने बताया कि रात को उन्हें अम्बाला, कुरूक्षेत्र, रतिया, टोहाना, फतेहाबाद, सिरसा सहित प्रदेशभर से अनेक परिचितों के फोन आए और पैसों बारे पूछा। इस पर राखी मक्कड़ को अपनी फेसबुक आईडी का हैकर्स द्वारा क्लोन बनाने का पता चला। उन्होंने तुरंत सोशल मीडिया पर इस बारे जानकारी सांझा की और अपने परिचितों से किसी प्रकार के पैसों का भुगतान न करने की अपील की। वहीं फतेहाबाद पुलिस को भी सूचना दी।
यह भी पढ़ें - Hisar : तलवंडी राणा 22 नहीं, अब 9 किलोमीटर दूर
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS