फतेहाबाद : दो माह बाद दुल्हन गहने व नकदी लेकर फरार, 7 के खिलाफ केस दर्ज

फतेहाबाद : जिले के गांव सनियाना में विवाहित एक महिला के शादी के करीब दो माह बाद ही घर से सोने, चांदी के जेवर और नकदी लेकर फरार होने का मामला सामने आया है। इस मामले में पीड़ित व्यक्ति ने पहले भूना पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई, लेकिन कोई कार्रवाई न होने पर उसने प्रदेश के गृह मंत्री अनिल विज को शिकायत की। गृह मंत्री को शिकायत के बाद अब पुलिस ने पीड़ित व्यक्ति की शिकायत पर उसकी पत्नी सहित सात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गृह मंत्री अनिल विज को दी शिकायत में भूना के गांव सनियाना निवासी मुकेश ने बताया कि उसकी शादी 25 मई 2022 को पंजाब के गांव गोलेयांवाली निवासी किरण के साथ हुई थी, जिसके बलदेव सिंह और लक्की प्रधान बिचौलिए थे। शादी के बाद उसने मैरिज रजिस्ट्रेशन के लिए किरण का आधार कार्ड आवेदन के साथ दिया, तो वह फर्जी निकला। एक माह तक उसे गुमराह किया जाता रहा। फिर 4 जुलाई को वह किरण को दवा दिलवाने भूना ले जा रहा था। दवाई के लिए उसके पास 7 हजार रुपए नकदी भी थी। उसके अनुसार उसकी पत्नी ने उकलाना रोड बाग के पास बाइक रुकवाई और वहां खड़ी एक कार में भागकर चढ़ गई। उसने रोकना चाहा तो कार में बैठे उसके परिजनों ने मारपीट की और उसकी नकदी निकालकर वहां से सभी भाग गए।
उसने घर आकर जानकारी दी और घर संभाला तो घर से सोने के झुमके, मंगलसूत्र, अंगूठी, चांदी की चुटकी, पांजेब व करीब 20 हजार रुपए गायब थे। इसके बाद वे महिला के मायके गए, लेकिन वहां न किरण न ही उसके माता-पिता मिले। वहां उसका भाई और मामा मिले, जिन्होंने उन्हें जान से मारने की धमकी दी। इस पर उसने 5 सितंबर 2022 को भूना पुलिस को लिखित शिकायत दी, लेकिन उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। तीन दिन बाद सदर टोहाना थाने में उसे तलब किया गया, लेकिन कार्रवाई की बजाय उस पर शिकायत वापस लेने का दबाव बनाया गया। फिर डीएसपी से भी गुहार लगाई, सुनवाई नहीं हुई। उसे लगातार डरा-धमकाकर भगा दिया जाता।
इसके बाद, थक हारकर उसने 8 दिसंबर को गृह मंत्री अनिल विज को लिखित में शिकायत भेजी और 17 जनवरी को उनके दरबार में पेश होकर फिर शिकायत दी। अब 8 माह बाद भूना थाना पुलिस ने पीड़ित की पत्नी किरण के अलावा बलदेव सिंह फिरोजपुर, प्रधान लक्की, राजरानी, लवप्रीत, प्रीत निवासी गोलेयावाली के खिलाफ 120 बी, 379, 506 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS