Fatehabad : शराब ठेके में हिस्सा न रखने पर चलाई ताबड़तोड़ गोलियां, बाल-बाल बचा ठेकेदार

Fatehabad : शराब ठेके में हिस्सा न रखने की रंजिश के चलते तीन बदमाशों द्वारा गांव जमालपुर शेखां में बने शराब ठेके पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई। हमले में ठेके पर बैठा ठेकेदार, उसका भाई व कारिन्दा तीनों बाल-बाल बच गए। इस बारे सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी।
पुलिस को दी शिकायत में गांव जमालपुर शेखां निवासी बिट्टू ने कहा कि वह शराब के ठेके लेकर शराब बेचने का काम करता है। उसके पास 2023-24 के लिए ठेका है। उसने बताया कि 13 दिसम्बर की रात को वह गांव जमालपुर शेखां स्थित शराब ठेके पर कारिन्दा अश्वनी कुमार व अपने भाई संजू के साथ बैठा था। इसी दौरान एक मोटरसाइकिल पर तीन युवक ठेके के सामने आए। इनमें से दो युवक बाईक से नीचे उतरे और हाथों में ली पिस्तौल से ठेके पर गोलियां चलानी शुरू कर दी। इस पर उन्होंने काउंटर की आड़ में छिपकर जान बचाई। गोलियां शराब की बोतलों व दुकान के शट्टर पर लगी। ठेकेदार ने आरोप लगाया कि गोलियां चलाने वाले युवक संजू उर्फ झोटा निवासी माता वाली जोहड़ी टोहाना व लवप्रीत उर्फ लब्बु निवासी दमकौरा रोड टोहाना है।
इन युवकों ने गोलियां चलाकर उसे, ठेके के कारिन्दे व उसके भाई को जान से मारने की कोशिश की है। उसने बताया कि संजू उर्फ झोटा व उसके साथी शराब ठेकों में हिस्सा करने के लिए उस पर दबाव बना रहे हैं। जब उसने हिस्सा रखने से मना किया तो इसी बात की रंजिश के चलते उक्त युवकों ने उन पर गोलियां चलाई है। इस मामले में पुलिस ने तीनों युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। सीन ऑफ क्राइम की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की।
यह भी पढ़ें - Kaithal : सरकार के 72 घंटे में किसानों को उनकी धान की पेमेंट के दावे खोखले
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS