Fatehabad : शराब ठेकेदर से मांगी 1 लाख की चौथ, पहले भी वसूल चुके 10 लाख

Fatehabad : शराब ठेकेदर से मांगी 1 लाख की चौथ, पहले भी वसूल चुके 10 लाख
X
बदमाशों द्वारा पिस्तोल दिखाकर शराब ठेकेदार से एक लाख रुपये की चौथ मांगी गई। बदमाश ठेकेदार से पहले भी 10 लाख रुपये ऐंठ चुके हैं। अब जब ठेकेदार ने पैसे देने से इंकार किया तो बदमाशों ने उसे जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने ठेकेदार की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

Fatehabad : टोहाना में कुछ बदमाशों द्वारा पिस्तोल दिखाकर शराब ठेकेदार से एक लाख रुपये की चौथ मांगी गई। बदमाश ठेकेदार से पहले भी 10 लाख रुपये ऐंठ चुके हैं। अब जब ठेकेदार ने पैसे देने से इंकार किया तो बदमाशों ने उसे जान से मारने की धमकी (Threat) दी। इस पर ठेकेदार ने पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

टोहाना निवासी बंसीलाल ने बताया कि वह शहर टोहाना में शराब ठेका बजिन्द्र एंड कम्पनी में ठेकेदार है। गत दिवस दोपहर को उसेक पास अम्बेडकर चौक टोहाना निवासी विशाल मेहरा का फोन आया और उससे कहा कि अगर शराब ठेका चलाना हैं तो एक लाख रुपये हफ्ता देना होगा। अगर पैसे नहीं दिए तो उसे जान से मार देंगे। बंसीलाल ने कहा कि आरोपी अपने साथियों के साथ उसके ऑफिस में आकर पिस्तोल के बल पर डरा-धमका कर उससे 10 लाख रुपये ले चुका है। 26 मई को भी आरोपी विकास 7-8 लोगों के साथ उसके ऑफिस में आया और डरा-धमका कर 20 हजार रुपये ले गया। उस समय भी इनके पास पिस्तोल थी।

28 मई को जब वे दोबारा पैसे लेने आए तो उसने पैसे देने से मना कर दिया। इस पर उन्होंने उसे जान से मारने की धमकी दी। 29 मई दोपहर को जब वह अपने दफ्तर में बैठा था तो सतीश बॉक्सर जमालपुर और जीता निवासी अम्बेडकर चौक टोहाना उसके ऑफिस में आए और कहा कि उन्हें विशाल ने पैसे लेने के लिए भेजा है। इस पर ठेकेदार ने इस बारे पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई। इस मामले में पुलिस ने विशाल मेहरा, सतीश बॉक्सर जमालपुर, जीता व विकास के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें - गृह मंत्री Anil Vij बोले : कानूनी दायरे में आएंगे प्रदेश के इमीग्रेशन सेंटर, कानून बनाने के लिए किया जा रहा अध्ययन







Tags

Next Story