Fatehabad : देहरादून में माइनिंग कारोबार में पार्टनर बनाने के नाम पर 15 लाख की ठगी

Fatehabad : देहरादून में माइनिंग कारोबार में पार्टनर बनाने और अच्छा प्रोफिट कमाकर देने के नाम पर टोहाना के एक व्यक्ति से 15 लाख रुपए ठगे गए। इस बारे पीड़ित व्यक्ति की शिकायत पर पुलिस ने देहरादून निवासी दो महिलाओं सहित सात लोगों पर एफआईआर दर्ज की है। पुलिस मामले में जांच कर रही है।
ऑफिसर कालोनी टोहाना निवासी रिपुदमन सिंह ने विकेश अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल, पारस अग्रवाल, सन्नी अग्रवाल, मनोज गुप्ता, शिखा अग्रवाल व मंजू अग्रवाल पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। रिपुदमन ने कहा कि उसके दोस्त संयम का रिश्ता देहरादून निवासी शिखा अग्रवाल के साथ हुआ था, जिस कारण उसकी आरोपियों से जान-पहचान हो गई। उसके दोस्त तरसेम निवासी भुल्लण जिला संगरूर की टोहाना में पेस्टीसाइड की दुकान है। विकेश ने उससे माइनिंग के कारोबार में इन्वेस्ट करने के लिए बोला और कहा कि हम इसमें पैसा लगाकर अच्छा पैसा कमा सकते हैं। इस पर अगस्त 2020 में आरोपियों ने बताया कि देहरादून में माइनिंग ओपन हो चुकी है। इस पर वह तरसेम के साथ देहरादून गया, जहां उन्होंने उसे माइनिंग कारोबार में पार्टनर बनाने की बात कही।
इसके बाद नवम्बर 2020 में आरोपी गांव भोड़ी स्थित राईस मिल में आए जहां उसने 10 लाख का चैक और 5 लाख रुपए नकद दे दिए। इसके बाद आरोपियों ने उसे जल्द प्रोफिट मिलना शुरू होने की बात कही। इसके कुछ समय बाद आरोपियों ने उन्हें इग्नोर करना शुरू कर दिया। इसके कुछ समय बाद इन लोगों ने संयम से भी रिश्ता तोड़ दिया। जब उन्होंने आरोपियों से पैसे वापस मांगे तो उन्होंने गैंगस्टरों व उत्तराखंड सरकार से लिंक होने और झूठे केस में फंसाने व जान से मारने की धमकी दी। उसने इस बारे पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
यह भी पढ़ें - Narnaul : बीडीपीओ की जांच में पूर्व सरपंच पर 7 लाख रुपए गबन करने का आरोप
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS