फतेहाबाद सीआईए टीम ने Remdesivir Injection ब्लैक में बेचते युवक को पकड़ा, 6 इंजेक्शन बरामद

फतेहाबाद : कोरोना महामारी के बीच रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वालों पर कार्रवाई करते हुए सीआईए स्टाफ फतेहाबाद की टीम ने एसपी राजेश कुमार के दिशा-निर्देशानुसार योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई करते हुए हिसार रोड निर्माणाधीन नए बस स्टैण्ड के समीप छापेमारी कर एक युवक को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पकड़े गए युवक ने अपना नाम भव्य अग्रवाल निवासी मोहना मण्डी, हिसार के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके पास से 35 हजार रुपये की नगदी व 6 रेमडेसिविर इंजेक्शन बरामद किए।
आरोपी को अदालत में पेश कर इंजेक्शन सप्लायर की धरपकड़ व आगामी पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। सीआईए स्टाफ की टीम एसआई महेन्द्र सिंह के नेतृत्व में गश्त कर रही थी कि गांव ठुईयां निवासी विरेन्द्र सिंह बैनीवाल ने उन्हें सूचना दी कि हिसार निवासी भव्य अग्रवाल रेमडेसिविर इंजेक्शन ब्लैक में बेचने का काम करता है और उससे मेरी 35 हजार रुपये में एक इंजेक्शन देने की बात हुई है। इस पर सीआईए ने ड्रग कंट्रोल अधिकारी डॉ. रजनीश को साथ लेकर एक योजना बनाई और योजना के तहत विरेन्द्र को पैसे देकर भव्य द्वारा बताई जगह हिसार रोड स्थित निर्माणाधीन बस स्टैण्ड के पास भेज दिया।
वहां स्कूटी पर आए भव्य ने जैसे ही 35 हजार रुपये लेकर विरेन्द्र को इंजेक्शन दिया, सीआईए की टीम ने छापेमारी कर उसे काबू कर लिया। जांच में उसकी स्कूटी में से 5 ओर रेमडेसिविर इंजेक्शन बरामद हुए। पुलिस ने भव्य से कुल 6 रेमडेसिविर इंजेक्शन व विरेन्द्र से लिए गए 35 हजार रुपये बरामद कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS