फतेहाबाद : निर्माणाधीन सड़क में घटिया सामग्री इस्तेमाल किए जाने की स्टेट विजिलेंस को भेजी शिकायत

फतेहाबाद : निर्माणाधीन सड़क में घटिया सामग्री इस्तेमाल किए जाने की स्टेट विजिलेंस को भेजी शिकायत
X
हरियाणा के फतेहाबाद में अमरूद प्लांट केंद्र तक निर्माणाधीन सड़क में घटिया सामग्री इस्तेमाल किए जाने के आरोप लगे हैं। इसके लिए विजिलेंस टीम को शिकायत भेजी गई है।

हरिभूमि न्यूज. भूना : फतेहाबाद से भूना अमरूद प्लांट केंद्र तक निर्माणाधीन सड़क में घटिया सामग्री इस्तेमाल किए जाने के आरोप लगे हैं। भूथनकलां निवासी राजेश कुमार ने स्टेट विजिलेंस ब्यूरो पंचकूला के डायरेक्टर शत्रुजीत कपूर को शिकायत भेजकर सड़क निर्माण में उपयोग की गई सामग्री की जांच करवाने की मांग की है। अपनी शिकायत में राजेश कुमार ने आरोप लगाया है कि करीब 27 किलोमीटर लंबी सड़क का पुन: निर्माण हो रहा है। अधिकारियों की सांठगांठ से ठेकेदार सड़क निर्माण में निम्न स्तर की सामग्री लगाकर गड़बड़झाला कर रहा है। इस सड़क के निर्माण की विजिलेंस जांच कराई जाए।

शिकायतकर्ता ने बताया कि सड़क बनने से पहले ही जगह-जगह से टूट चुकी है। इसका कारण घटिया स्तर की सामग्री का इस्तेमाल किया जाता रहा है। सड़क का 60 फीसदी काम पूर्ण हो चुका है, लेकिन सड़क जगह-जगह से उखड़ जाने के साथ-साथ जम्प बन गए हैं, जिनसे सड़क दुर्घटना होने की आशंका बनी हुई है। शिकायतकर्ता ने कहा कि सड़क पर पत्थर कम डाले गए हैं और मिट्टी ज्यादा उपयोग की गई है, जिस कारण सड़क का लेवल ऊंचा-नीचा हो गया है। पत्थरों के ऊपर डाली गई बजरी में तारकोल की मात्रा बेहद कम है और उसकी जगह काले रंग का केमिकल अधिक है। उसी के चलते सड़क जगह-जगह से टूट रही है। निर्माण में भारी खामियां होने के चलते विजिलेंस के उच्च अधिकारियों द्वारा जांच की जानी चाहिए, जिससे भ्रष्टाचार का पर्दाफाश हो सके।

लोक निर्माण विभाग भूना के एसडीओ विजय कुमार शर्मा ने इस बारे कहा कि अभी सड़क के निर्माण कार्य को लेकर निचले हिस्से में पत्थर डालकर रोलिंग की जा रही है। फतेहाबाद के क्षेत्र में सड़क का निर्माण हो चुका है। फतेहाबाद के एसडीओ गजेंद्र कुमार ने बताया कि सड़क का निर्माण कार्य निर्धारित मापदंड के अनुसार हो रहा है। सड़क पर अभी 40 एमएम लेयर बजरी डाली जानी बाकी है। फिर भी ठेकेदार की 5 वर्ष तक जवाबदेही रहेगी।

Tags

Next Story