फतेहाबाद: हाईवे पर ट्रक चालक से मोबाइल और नकदी लूटी, मामले में 5 आरोपी गिरफ्तार

X
By - Abhinav Raj |22 Jan 2023 7:47 PM IST
हरियाणा के फतेहाबाद से लूट का मामला सामने आया है। नेशनल हाईवे बाईपास पर स्वामी ढाबा के पास चाय पीने के लिए रूके यूपी के एक ट्रक चालक से 5 युवकों ने मोबाइल नकदी लूट लिया।
हरिभूमि न्यूज. फतेहाबाद: नेशनल हाईवे बाईपास पर स्वामी ढाबा के पास चाय पीने के लिए रूके यूपी के एक ट्रक चालक से 5 युवकों द्वारा मोबाइल व नगदी लूटने का समाचार है। इस बारे पीडि़त चालक ने पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई है। इस मामले में तुरंत कार्यवाही करे हुए गुरूनानकपुरा पुलिस चौकी की टीम ने पांचों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए युवकों की पहचान अजय, सुनील उर्फ भालू, राहुल उर्फ जुड़वा, प्रमोद उप्र प्रमोदी व विक्रम उर्फ नेपाली के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके कब्जे से छीनी गई नकदी और मोबाइल भी बरामद कर लिया है। आरोपियों को आज अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में हिसार जेल भेज दिया है।
पुलिस को दी शिकायत में उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर निवासी ओमप्रकाश ने कहा है कि वह ट्रक चालक का काम करता है। गत दिवस उसने अपने ट्रक को फतेहाबाद में हिसार-सिरसा नेशनल हाईवे बाईपास पर स्वामी ढाबा के पास खड़ा किया और चाय पीने के लिए नीचे उतरने लगा। इसी दौरान 5 लड़के वहां आए और उसे पकड़ लिया। इन युवकों ने उससे उसका मोबाइल फोन छीन लिया और ट्रक में रखा उसका बैग उठा लिया। बैग में 4 हजार रुपये और उसके कपड़े थे। जब उसने शोर मचाया तो उक्त युवक उसे जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से फरार हो गए। बाद में उसने इस बारे पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने अज्ञात युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।Next Story
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS