Fatehabad : डीसी की दुकानदारों को दो टूक : सबसे पहले हटेगा अतिक्रमण, फिर होंगे दूसरे काम

Fatehabad : डीसी की दुकानदारों को दो टूक : सबसे पहले हटेगा अतिक्रमण, फिर होंगे दूसरे काम
X
उपायुक्त मनदीप कौर ने कहा कि शहर के बाजार में दुकानों के आगे रखे सामान को दुकानदार हर हालत में हटा लें। अतिक्रमण किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं होगा। दुकानदार 15 दिन के भीतर पूरी तरह से अतिक्रमण हटा लें। जो दुकानदार सामान नहीं हटाता, उनका सामान हटवाना प्रशासन का काम है।

Fatehabad : उपायुक्त मनदीप कौर ने कहा कि शहर के बाजार में दुकानों के आगे रखे सामान को दुकानदार हर हालत में हटा लें। अतिक्रमण किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं होगा। दुकानदार 15 दिन के भीतर पूरी तरह से अतिक्रमण हटा लें। जो दुकानदार सामान नहीं हटाता, उनका सामान हटवाना प्रशासन का काम है। उन्होंने यह बात दुकानदारों के शिष्टमंडल से कही। दुकानदारों का शिष्टमंडल उपायुक्त को नगरपरिषद (Municipal council) कर्मचारियों की भेदभावपूर्ण नीति की शिकायत करने गया था। दुकानदारों का आरोप है कि नगरपरिषद कर्मचारी दुकानों के अंदर रखा सामान भी उठा ले जाते हैं और विरोध करने पर मारपीट करने पर उतारू हो जाते हैं।

बता दें कि नगरपरिषद द्वारा दो दिन शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया था। इस दौरान दुकानों के आगे से सामान उठाने को लेकर दुकानदारों व नगरपरिषद कर्मचारियों आमने-सामने हो गए थे। दुकानदारों के साथ की जा रही बदसलूकी के विरोध स्वरूप वीरवार को व्यापारियों का प्रतिनिधिमंडल व्यापार मंडल अध्यक्ष अशोक नारंग व उपाध्यक्ष विनोद अरोड़ा के नेतृत्व में उपायुक्त मनदीप कौर से मिला और ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में व्यापार मंडल ने मांग रखी कि नगर परिषद के कर्मचारी जो दुकानदारों के साथ अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत बदसलूकी करते हैं, उन्हें अपने व्यवहार में सुधार करना चाहिए।

जो दुकानदार सामान नहीं हटाएगा, उसे प्रशासन देखेगा

उपायुक्त मनदीप कौर ने व्यापारियों के साथ लंबी बातचीत के दौरान एक ही बात कही कि दुकानदारों को अतिक्रमण हटाना ही होगा। दुकानदारों ने विभिन्न तर्कों से अपनी बात रखनी चाही तो उपायुक्त ने उन्हें समझाया कि सबसे पहले अतिक्रमण हटेगा। अतिक्रमण हटने के बाद पार्किंग, सफाई, रिपेयरिंग व पौधारोपण होगा। व्यापार मंडल ने कहा कि कुछ दुकानदार दुकानों के आगे रखा सामान नहीं हटाते। इस पर डीसी ने सख्त लहजा अपनाते हुए कहा कि सभी दुकानदार प्रशासन का सहयोग करें। जो दुकानदार सामान नहीं हटाता, उन्हें प्रशासन हटाएगा। उन्होंने 15 दिन में शहर के बाजार अतिक्रमणमुक्त होने चाहिए। उन्होंने आश्वासन दिया कि जिन्होंने भी बदसलूकी की है, उनके खिलाफ कदम उठाए जाएंगे।

दुकानों के आगे से सामान हटाएं दुकानदार : नारंग

भाजपा व्यापार मंडल व पंचनद के जिला प्रधान राधेश्याम नारंग ने सभी दुकानदारों से अपील की कि वे अपनी दुकानों के आगे से सामान हटा लें। उन्होंने कहा कि नगरपरिषद के कर्मचारी बिना वजह किसी दुकानदार को तंग न करें। दुकानदार स्वयं अपनी मर्जी से दुकानों के बाहर से सामान हटा लेंगे।

जनहित में अतिक्रमण न करें और कानून का पालन करें दुकानदार : मोहनलाल

नगरपार्षद एवं नागरिक अधिकार मंच के संयोजक मोहनलाल नारंग ने कहा कि शहर में किसी भी प्रकार के अतिक्रमण को उचित नहीं ठहराया जा सकता परंतु पिछले दो दिनों से नगर परिषद ने जिस प्रकार अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया, उन तौर-तरीकों या प्रक्रिया को लेकर परिषद की छवि धूमिल हुई है। उन्होंने कह कि परिषद की तरफ से एक महीना पहले अखबारों में बयान आया था कि रेहड़ी पटरी वालों के लाइसेंस जारी किए जायेंगे, लेकिन अभी तक कुछ नहीं हुआ। इसके इलावा रेहड़ी पटरी वालों को हटाने से पहले उनके लिए वैकल्पिक व्यवस्था भी जरूरी है। पार्षदों का काम केवल मोहल्ले की सड़के बनवाना ही नहीं होता। दुकानदार व रेहड़ी पटरी वालों को चाहिए कि वे भी जनहित में अतिक्रमण न करें और कानून का पालन करें।

यह भी पढ़ें - Kanwar Pal बोले : बच्चों को खेल-खेल में बुनियादी शिक्षा देने पर शिक्षा विभाग का जोर, आ रहे बेहतर परिणाम


Tags

Next Story