Fatehabad : कुदनी हैड पर मिला शव, पांवों से बंधा हुआ था पत्थर

Fatehabad : गांव कुदनी हैड पर नहर में एक व्यक्ति का गली-सड़ी हालत में शव मिला। मृतक के गले, हाथ और पांव पत्थर से बंधे हुए हैं। ऐसे में अंदेशा जताया जा रहा है कि व्यक्ति की हत्या कर उसे नहर में फेंका गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम (Post Mortem) के लिए भेज दिया। साथ ही हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
गांव कुदनी के सरपंच प्रतिनिधि मदन लाल ने कहा कि गत दिवस वह निजी काम से सरकारी स्कूल में जा रहा था। जैसे ही वह नहर के हैड पर पहुंचा तो देखा कि नहर में हैड के पास एक व्यक्ति की लाश है। इस बारे पता चलते ही काफी संख्या में ग्रामीण वहां इकट्ठा हो गए और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और नहर से शव को बाहर निकाला गया। उन्होंने देखा कि शव के गले को कपड़े से बांधा हुआ था और दोनों हाथों को भी कमर के पीछे बांधा हुआ था। दोनों पांव को नीचे से आपस में बांधकर नीचे पत्थर बांधे हुए थे। देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा था कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने इसकी हत्या कर गले व हाथ-पांव बांधकर शव को खुर्द-बुर्द करने की नीयत से नहर में फेंक दिया। सरपंच प्रतिनिधि के अनुसार अज्ञात व्यक्ति का शव गली-सड़ी हालत में था और उसकी उम्र 45 से 50 साल के बीच लग रही थी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या के आरोप में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
यह भी पढ़ें - Jind : मंत्री की पायलेट गाड़ी को राजस्थान बस ने मारी साइड
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS