Fatehabad : नहर में मिला एक दिन की बच्ची का शव, नाल पर लगी थी क्लिप

Fatehabad : शहर के साथ लगते गांव ढाणी ठोबा में नहर से एक नवजात बच्ची का शव मिलने से सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने जब नहर में शव देखा तो इसकी सूचना चौकीदार को दी। बाद में चौकीदार ने मौके पर पहुंचकर शव को बाहर निकाला और पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने बच्ची के शव को नागरिक अस्पताल (Civil Hospital) के शव गृह में रखवा दिया। बच्ची का जन्म 1-2 दिन पहले ही हुआ है। उसका चेहरा नीला पड़ चुका था और नाल पर क्लिप भी लगी थी। बच्ची को नहर में किसने फेंका, इसको लेकर पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी है।
मिली जानकारी के अनुसार गांव ढाणी ठोबा से गुजर रही मुंशीवाला माइनर नहर में नवजात का शव मिला। लोगों ने शव अटका देखा। चौकीदार धर्म सिंह ने कहा कि 29 जून को देर शाम को उसे सूचना मिली कि नहर में एक नवजात बच्चे का शव तैरता हुआ आ रहा है। सूचना मिलते ही वह मौके पर पहंुचा और वहां मौजूद युवकों की सहायता से नवजात बच्चे को बाहर निकाला तो पाया कि यह एक-दो दिन की बच्ची का शव था। इस पर उसने तुरंत इस बारे गुरूनानकपुरा पुलिस चौकी में सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहंुच गई। बाद में डीएसपी जगदीश चन्द्र भी मौके पर पहंुचे। देखने से लग रहा है कि जन्म लेते ही बच्ची को नहर में फेंक दिया गया। गांव के सरपंच भी कुछ ग्रामीणों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस को सहयोग किया। सरपंच और ग्रामीण पुलिस कार्रवाई के लिए गुरू नानक पुरा चौकी भी पहुंचे। वहीं बच्ची को फेंकने वाले परिवार का पता लगाने के लिए पुलिस ने प्रयास शुरू कर दिए हैं। पुलिस इलाके के अस्पतालों का रिकॉर्ड खंगाल रही है। पिछले 24 घंटे में जन्मे बच्चों का रिकॉर्ड भी चैक किया जा रहा है ताकि आरोपी परिवार को पकड़कर उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सके। इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
यह भी पढ़ें - Monkeys की मौत का मामला : ठेकेदार को सुपरवाइज करने वाले निगम कर्मी ने की आत्महत्या
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS