Fatehabad : झाड़ियों में सड़ी-गली हालत में मिला युवक का शव

Fatehabad : शहर की न्यू प्रोफेसर कालोनी में सोमवार शाम को झाड़ियों में एक युवक का शव (Dead Body) बरामद हुआ। शव बेहद गली-सड़ी अवस्था में था, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि युवक की मौत कई दिन पहले हो चुकी है। इस बारे सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भिजवा दिया। मृतक की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस मामले में जांच कर रही है।
रतिया चुंगी एरिया में न्यू प्रोफेसर कॉलोनी में एसबीआई के बिल्कुल सामने खाली प्लाट में काफी झाड़ियां उगी हुई है। सोमवार को लोगों ने यहां एक युवक के शव को देखा तो क्षेत्र में हडकंप मच गया। लोगों ने इस बारे पुलिस को सूचना दी। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो पाया कि शव यहां जंगली किकरों के बीच झाड़ियों में पड़ा मिला। लोगों ने बताया कि जब हवा का झोंका आबादी की तरफ हुआ तो बेहद तेज दुर्गंध आनी शुरू हो गई। उन्होंने समझा कि झाड़ियों में कोई जानवर मरा हुआ है, इसलिए वे उसे हटाने के लिए यहां पहुंचे तो देखा कि एक युवक का शव पड़ा था। पुलिस ने मौके पर जाकर पाया कि शव काला पड़ चुका था और अकड़ चुका था। यहां तक कि गला-सड़ा होने के कारण कीड़े भी पड़ चुके थे। मृतक ने अभी भी सर्दी के कपड़े पहने हुए थे जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि व्यक्ति दिमागी रूप से ठीक नहीं होगा और उसकी कई दिन पहले ही मौत हो चुकी है। मृतक की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS