Fatehabad : भाखड़ा में मिला पंजाब के एएसआई का शव, पटियाला में था तैनात

Fatehabad : भाखड़ा में मिला पंजाब के एएसआई का शव, पटियाला में था तैनात
X
गांव गोरखपुर के समीप बहने वाली भाखड़ा नहर में बुधवार को पंजाब के एक पुलिस कर्मी का शव बरामद हुआ। इस बारे सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु नागरिक अस्पताल में भेज दिया।

Fatehabad : गांव गोरखपुर के समीप बहने वाली भाखड़ा नहर में बुधवार को पंजाब के एक पुलिस कर्मी का शव बरामद हुआ। इस बारे सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु नागरिक अस्पताल में भेज दिया। मृतक की शिनाख्त के लिए पुलिस द्वारा पंजाब क्षेत्र के थानों से संपर्क किया तो पता चला कि मृतक कर्मी पटियाला क्षेत्र में कार्यरत था।

मिली जानकारी के अनुसार गांव गोरखपुर के पास गुजर रही नहर के डूमा वाले हेड पर बुधवार को लोगों ने एक व्यक्ति का शव देखा और इस बारे पुलिस को सूचना दी। शव को जब बाहर निकाला गया तो वह पंजाब पुलिस की वर्दी में था और जूते तक डाले हुए थे। छानबीन करने पर वर्दी पर नेम प्लेट मिली, जिस पर जसविंद्र सिंह लिखा हुआ था और वर्दी एएसआई की थी। उसकी मौत कैसे हुई इस बारे में पता नहीं चला है। इस बारे में पुलिस ने पड़ताल की तो पता चला कि जसविंद्र सिंह पटियाला जिले में कार्यरत था। इसके बाद परिजनों को सूचित कर दिया गया है। बता दें कि पंजाब से बहकर आने वाली भाखड़ा नहर में आए दिन शव मिलते हैं। इनमें काफी संख्या में शव ऐसे लोगों के होते हैं, जो पंजाब क्षेत्र में नहर से डूबे होते हैं और शव बहते हुए यहां तक पहुंच जाते हैं।

यह भी पढ़ें - Kaithal : विवाहिता से किया सामूहिक दुष्कर्म, 4 युवकों के खिलाफ केस दर्ज

Tags

Next Story