Fatehabad: मांगों को लेकर सड़क पर उतरे भवन निर्माण मजदूर, सहायक निदेशक पर लगाया मनमानी का आरोप

Fatehabad: मांगों को लेकर सड़क पर उतरे भवन निर्माण मजदूर, सहायक निदेशक पर लगाया मनमानी का आरोप
X
हरियाणा के फतेहाबाद जिले में सैंकड़ों भवन निर्माण मजदूरों ने मंगलवार को भवन निर्माण यूनियनों के संयुक्त आह्वान पर फतेहाबाद में रोष प्रदर्शन किया। जिसके बाद मजदूर प्रदर्शन करते हुए लघु सचिवालय पहुंचे और ज्ञापन सौंपा।

हरिभूमि न्यूज. फतेहाबाद: जिले के सैंकड़ों भवन निर्माण मजदूरों ने मंगलवार को भवन निर्माण यूनियनों के संयुक्त आह्वान पर फतेहाबाद में रोष प्रदर्शन किया। इससे पूर्व मजदूरों द्वारा विश्वकर्मा धर्मशाला में एक सभा का आयोजन किया गया, जिसके बाद मजदूर प्रदर्शन करते हुए लघु सचिवालय पहुंचे और ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शन का नेतृत्व राज्य प्रधान विक्रम सिंह ढिंगसरा ने किया। प्रदर्शन से पूर्व विश्वकर्मा धर्मशाला में हुई भवन निर्माण श्रमिक संघ हिसार मंडल हरियाणा संबंधित एकक व राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक की संयुक्त मीटिंग हुई, जिसमें दोनों यूनियनों के जिला कमेटी व प्रदेश कमेटी के प्रतिनिधियों के अलावा सैकड़ों की संख्या में मजदूरों ने हिस्सा लिया। मीटिंग का संचालन राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक के महामंत्री कृष्ण कुमार नैन ने किया।

उन्होंने बताया कि लंबे समय से जिला फतेहाबाद में मजदूरों के एचबीओसीडब्ल्यू बोर्ड के कार्य बंद पड़े हैं। कन्यादान, शादी, सहायता, छात्रवृत्ति सहित अनेक सुविधाओं के फार्म सहायक निदेशक फतेहाबाद रेखा छिकारा द्वारा गलत तरीके से ऑब्जेक्शन लगाकर रिजेक्ट किए जा रहे हैं। उन्होंने जिला के सहायक निदेशक पर मनमानी करने और कार्यालय में जाने पर यूनियन प्रतिनिधियों से दुर्व्यवहार का आरोप लगाया और कहा कि इसे यूनियन किसी कीमत पर सहन नहीं करेगी। इस अवसर पर विक्रम सिंह ढिंगसरा, धर्मवीर सिंह लोहान, विनोद कुमार दडोली, सूबे सिंह, वजीर चंद, जोरा सिंह भुक्कल, मांगेराम भेरिया, सुनीता, शिवानी, प्रदीप कुमार, सुरेंद्र सैनी, केसर गहलोत, नरेश भुक्कल, धर्मवीर सिंह भट्टू, हनुमान ढाण्ड, तहसील उपप्रधान जय नारायण सिंह सहित सैकड़ों मजदूर मौजूद रहे।

Tags

Next Story