Fatehabad : भट्टू पहुंचे डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का काले झंडों के साथ किया स्वागत

Fatehabad : भट्टू पहुंचे डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का काले झंडों के साथ किया स्वागत
X
  • सरपंचों ने सरकार के खिलाफ की जमकर नारेबाजी
  • उप मुख्यमंत्री दुष्यंत का विरोध किया और अपनी समस्याएं रखी

Fatehabad : ई-टेंडरिंग का विरोध कर रहे सरपंचों ने शनिवार को भट्टू क्षेत्र में ग्रामीण दौरे पर पहुंचे डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला (Dushyant Chautala) का जमकर विरोध किया। सरपंच एसोसिएशन के प्रदेश प्रवक्ता चन्द्रमोहन पोटलिया के नेतृत्व में सरपंचों व उनके समर्थकों ने भट्टू के गांव पीलीमंदौरी पहुंचे डिप्टी सीएम को काले झंडे दिखाते हुए उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की। सरंपचों के विरोध के ऐलान को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस तैनात की गई थी और बैरिकेडिंग भी की गई। सरपंचों के विरोध को देखते हुए डिप्टी सीएम खुद गाड़ी से नीचे उतरे और विरोध कर रहे लोगों के बीच जाकर उनसे बातचीत की। डिप्टी सीएम ने नारेबाजी की बजाय उनसे बातचीत कर अपनी समस्या रखने को कहा।

सरपंच धर्मवीर गोरछिया के निवास पर सरपंच एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल डिप्टी सीएम से मिला और उनके समक्ष अपनी समस्याएं रखी। वहीं ठेकेदारी प्रथा के चलते विकास कार्यों में हो रहे भ्रष्टाचार का भी मुद्दा उठाया। बता दें कि डिप्टी सीएम शनिवार को जिले के भट्टू व भूना क्षेत्र के ग्रामीण दौरे पर है। उनके दौरे को देखते हुए भट्टू सरपंच एसोसिएशन के प्रधान व प्रदेश प्रवक्ता चन्द्रमोहन पोटलिया के लिए नेतृत्व में सरपंचों ने उनके दौरे का विरोध करने का ऐलान किया था। दुष्यंत चौटाला गांव के सरपंच धर्मवीर गोरछिया के निवास पर पहुंचे, जहां सरपंच चन्द्रमोहन व अन्य सरपंचों से दुष्यंत ने बैठ कर वार्तालाप की और उनकी हर बात सुनी।

डिप्टी सीएम के साथ बातचीत में सरपंचों ने कहा कि वे अपने-अपने गांवों का ईमानदारी से विकास करवाना चाहते हैं लेकिन सरकार उन्हें चोर-लूटेरा कहकर बदनाम कर रही है। उन्होंने विकास कार्यों में ठेकेदारी प्रथा के कारण हो रहे भ्रष्टाचार को भी विस्तार से उनके सामने रखा। डिप्टी सीएम ने सरपंचों से कहा कि प्रदेश सरकार गांवों के विकास को लेकर किसी तरह का कोई समझौता नहीं करेगी। सरकार पहले ही स्पष्ट कर चुकी है कि गांव के सरकारी स्कूलों के नाम शहीद के नाम पर होंगे लेकिन इस क्षेत्र के किसी सरपंच ने उन्हें ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं भेजा। सरपंच उन्हें प्रस्ताव बनाकर भेजे, तुरंत उस पर कार्यवाही की जाएगी। बता दें कि इससे पूर्व भट्टू के ग्रामीण दौरे पर पहुंचे प्रदेश के पंचायती मंत्री देवेन्द्र बबली का भी सरपंचों ने जमकर विरोध किया था।

यह भी पढ़ें - Bhiwani : एयरफोर्स में फ्लाइंग ऑफिसर बना योगेश, राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने दिलवाई शपथ

Tags

Next Story