Fatehabad : सरकारी स्कूल में घुसे दर्जनों हथियारबंद युवकों ने मचाई दहशत

- रॉड, तलवारों से मचाया उत्पात, हमला कर प्रिंसिपल को किया घायल
- प्रिंसिपल ने हमलावरों के खिलाफ पुलिस में दर्ज करवाया केस
Fatehabad : रतिया के मेन बाजार में स्थित संस्कृत मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में शुक्रवार को डेढ़ दर्जन से भी ज्यादा हथियारबंद युवकों ने प्रिंसिपल व स्टाफ पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। इस हमले में प्रिंसिपल को मामूली चोटें आई। हमले के बाद स्कूल में दहशत का माहौल पैदा हो गया। इसके बाद प्रिंसिपल व स्टाफ सदस्यों ने रतिया सिटी थाना में पहुंचकर अज्ञात हथियारबंद युवकों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। पूरी वारदात स्कूल में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। पुलिस ने केस दर्ज करने के बाद मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी।
पुलिस को दी शिकायत में स्कूल के प्रिंसिपल मनोज कुमार व अन्य स्टाफ सदस्यों ने बताया कि शुक्रवार को तीसरे पीरियड में एक आउटसाइडर युवक स्कूल में घुस आया और क्लास से एक विद्यार्थी को बाहर निकालने के लिए कहने लगा। इस पर प्रिंसिपल व अन्य स्टाफ सदस्यों ने उक्त युवक को समझा-बुझाकर स्कूल से बाहर निकाल दिया। बताया गया है कि इस बात से युवक खफा हो गया और एक घंटे बाद डेढ़ दर्जन से भी ज्यादा अपने साथियों को स्कूल के अंदर वाले गेट से लेकर स्कूल में घुस गया और रॉड, तलवारें, चाकू से प्रिंसिपल के रूम में घुसकर प्रिंसिपल मनोज कुमार पर चाकू से हमला कर दिया। जब वहां मौजूद दो स्टाफ सदस्यों ने प्रिंसिपल को बचाना चाहा तो उन पर भी हमला कर दिया।
इन युवकों ने कमरे के बाहर पड़े हुए फर्नीचर में भी तोड़फोड़ की और धमकी देते हुए स्कूल से भाग गए। इसके बाद स्कूल में हड़कंप मच गया और प्रिंसिपल व स्टाफ सदस्य सिटी थाना में पहुंचे व थाने में अज्ञात युवकों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। शिकायत में प्रिंसिपल ने कहा कि अज्ञात युवकों के हमले से स्कूल में डर का माहौल पैदा हो गया है और यह युवक दोबारा फिर से हमला कर सकते हैं। शिकायत मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू कर दी। हमले की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई और पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी गई।
यह भी पढ़ें - Rewari : अनफिट अफसर पहुंचा फिटनेस जांचने, आरटीए सचिव ने लगाई लताड़
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS