Fatehabad : जलघर में संदिग्ध परिस्थितियों में मृत मिला कर्मचारी

Fatehabad : जलघर में संदिग्ध परिस्थितियों में मृत मिला कर्मचारी
X
गांव दहमन के जलघर में काम करने वाले एक व्यक्ति की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। शुक्रवार सुबह वह जलघर में जमीन पर पड़ा मिला। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू कर दी।

Fatehabad : गांव दहमन के जलघर में काम करने वाले एक व्यक्ति की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। शुक्रवार सुबह वह जलघर में जमीन पर पड़ा मिला। इस पर साथी कर्मचारियों ने उसे संभाला लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। मृतक व्यक्ति के पास घास-फूस साफ करने वाला कसोला भी पड़ा था। इस बारे सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और मृतक के शव को कब्जे में लेकर भूना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (Community Health Center) भेजा।

गांव बैजलपुर निवासी 50 वर्षीय मदन लाल कौशल विकास योजना के तहत गांव दहमन के जलघर में काम करता था। शुक्रवार को वह कसोला लेकर जलघर में उगी घास फूस की सफाई कर रहा था और अन्य लोग भी वहां अन्य काम में जुटे हुए थे। बताया जा रहा है कि इसी दौरान वह अचानक बेसुध होकर गिर पड़ा। उसके साथी चाय बनने पर उसे चाय पीने के लिए बुलाने गए तो मदन लाल को बेसुध पड़ा देखा। जब उन्होंने मदनलाल को संभाला तो पाया कि उसकी मौत हो चुकी थी। कर्मचारी की मौत कैसे हुई, इसका अभी पता नहीं चल पाया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चल पाएगा कि मदन लाल की मौत जहरीले जीव के काटने या फिर हृदय गति रुकने से हुई है या अन्य कोई कारण रहा। । फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

यह भी पढ़ें - Jind : थुआ के सरपंच को किया सस्पेंड, फर्जी मिली 10वीं की मार्कशाट

Tags

Next Story