Fatehabad : 2 युवकों की प्रताड़ना से तंग आकर युवक ने मौत को लगाया गले

- मृतक 29 वर्षीय युवक था इकलौता पुत्र, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
- सुसाइड नोट लिखा : विवेक और बच्ची ने गलत काम में डाला, इसलिए कर रहा हूं सुसाइड
Fatehabad : शक्ति नगर में संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक की मौत हो गई। चिकित्सकों के अनुसार युवक की मौत जहर के सेवन से हुई है। मृतक की जेब से एक सुसाइट नोट भी मिला है। इसके आधार पर पुलिस ने तीन युवकों के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोप में केस दर्ज किया। सोमवार को मृतक के शव का फतेहाबाद के नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। दोपहर को मृतक का गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया। पुलिस मामले में जांच कर रही है।
शक्ति नगर फतेहाबाद निवासी सुभाष चन्द्र ने कहा कि उसकी विचार आश्रम रोड पर किरयाणे की दुकान है। उसका लड़का 29 वर्षीय गौरव सेठी उसके साथ ही दुकान पर काम करता है। रविवार को गौरव दुकान की चाबी लेकर एक दुकानदार को सामान देने की बात कहकर घर से गया था। कुछ देर बाद वह वापस घर लौट आया और आते ही कमरे में जाकर उल्टियां करनी शुरू कर दी और कहा कि उसे जल्द हस्पताल ले जाओ। इसके बाद वे गौरव को लेकर नागरिक अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसका उपचार शुरू कर दिया। चिकित्सकों ने उन्हें बताया कि गौरव ने किसी जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया है और उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। सुभाष ने बताया कि जब उसने गौरव के कपड़ों की जांच की तो उसकी जेब से एक सुसाइड नोट मिला। इस मामले में सुसाइड नोट के आधार पर पुलिस ने विवेक पंडित, चिराग व टिंकू के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोप में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
मृतक ने सुसाइट नोट में लिखा
सुसाइड नोट में गौरव ने लिखा कि उसकी मौत का जिम्मेदार विवेक पंडित और चिराग बच्ची है। इन दोनों ने उसे गलत काम में डाला है। इन दोनों से मेरे मां-पापा का खर्च लिया जाए और सजा सुनाई जाए। सॉरी पापा लव यू, आप जैसे मां व पापा मुझे पूरी लाइफ नहीं मिल पाए। सॉरी पापा अगेन, पापा लव यू सो मच, मेरी प्यारी बहन मैं तुझे लास्ट टाइम मिलना चाहता था, पर तू रूकी नहीं। तेरा प्यारा भाई गौरव, सॉरी बहन मुझे माफ कर देना। तुने मेरे लिए बहुत कुछ किया। बस आप से रिक्वेस्ट मेरे मां-पापा ने कार्ड यूज नहीं किया है, सारे कार्ड टिन्कू यूज करता था। कृपा करके मेरे मां-पापा के कार्ड बंद करवा दे, फिर मिलूंगा। प्लीज मेरे मां-पापा को स्पोर्ट करें। भगवान आपको चार गुणा देगा।
यह भी पढ़ें - CM Manohar Lal बोले : कमजोर वर्ग के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने में जुटी भाजपा सरकार
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS