Fatehabad : गाड़ियों में घरेलू गैस सिलेंडरों से भरी जा रही थी गैस, सीएम फ्लाइंग ने मारा छापा

Fatehabad : गाड़ियों में घरेलू गैस सिलेंडरों से गैस भरने की सूचना पर सीएम फ्लाइंग (CM Flying) की टीम ने खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अधिकारियों के साथ फतेहाबाद के भूना रोड पर एक दुकान पर छापेमारी की। टीम ने मौके से 7 घरेलू गैस सिलेंडर बरामद किए, जबकि दुकानदार मौके से फरार हो गया। दुकानदार के खिलाफ केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई।
मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री उड़नदस्ते हिसार के एएसआई साधुराम को सूचना मिली थी कि भूना रोड, फतेहाबाद पर एक दुकान में घरेलू गैस सिलेंडरों से गाड़ियों में गैस भरी जा रही है। इस पर सीएम फ्लाइंग ने फूड सप्लाई डिपार्टमेंट फतेहाबाद के इंस्पेक्टर घड़सीराम को सूचना दी। अपनी शिकायत में घड़सीराम ने बताया कि जब वे मौके पर पहुंचे तो वहां सीएम फ्लाइंग की टीम मौजूद थी। उन्होंने पाया कि दुकानदार घरेलू गैस सिलेंडरों से गाड़ियों में गैस भर रहा था। दुकानदार ने अपना नाम जसबीर सिंह बताया। सीएम फ्लाइंग टीम ने मौके से 7 गैस सिलेंडर बरामद किए, जिनमें 1 खाली व 6 भरे हुए थे।
इसके अलावा मौके से गाड़ियों में गैस भरने के लिए दो मोटर पम्प भी बरामद हुए। टीम ने जब दुकानदार से सिलेंडरों बारे कागजात मांगे तो वह कोई कागजात नहीं दिखा पाया और भीड़ का फायदा उठाकर दुकानदार मौके से भाग गया। इस पर पुलिस ने दुकानदार जसबीर सिंह के खिलाफ दुकान में अवैध घरेलू गैस सिलेंडर व मोटर पम्प रखकर उससे गाड़ियों में गैस भरने पर आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया।
यह भी पढ़ें - Nuh : तावडू में अवैध घुसपैठियों की झुग्गी झोपड़ियों पर चला बुलडोजर
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS