गौपुत्र सेना हरियाणा ने 21 बैलों से भरा कंटेनर पकड़ा, दम घुटने से 2 बैलों की मौत, 2 तस्कर दबोचे

हरिभूमि न्यूज. फतेहाबाद। गौपुत्र सेना हरियाणा ने गौ रक्षा दल टीम के साथ मिलकर रविवार देर रात बैलों से भरा ट्रक पकड़ कर पुलिस को सौंपा। गौपुत्र सेना के तहसील जिला सचिव सुनील बंसल ने बताया कि उनकी टीम को सूचना मिली थी कि पंजाब की तरफ से फतेहाबाद के रास्ते हिसार होते हुए एक ट्रक बंद बॉडी कंटेनर जो गोवंश को भरकर मेवात लेकर जाएगा। उन्होंने बताया कि इस पर उनकी टीम ने फतेहाबाद में नाका लगाया। टीम को जब यह गाड़ी आती हुई दिखाई दी।
इस पर उन्होंने इस बारे डायल 112 पर सूचना दी और गाड़ी का पीछा शुरू कर दिया। इस दौरान गौ रक्षा टीम सदस्यों ने पाया कि एक गाड़ी पायलट करवा रही है। लांधड़ी टोल प्लाजा पर पायलट करवा रही ब्रेजा गाड़ी में सवार लोग टोलगेट तोड़कर भाग निकले जबकि ट्रक ड्राइवर ने यू टर्न लेते हुए वापसी भूना की तरफ मोड़ दिया और तेज गति से दौड़ाया। ट्रक ने गौरक्षकों की पिकअप गाड़ी को टक्कर मारते हुए भूना से पंजाब की तरफ भगा लिया।
जाखल फ्लाईओवर से नीचे उतरने के बाद बड़ी मुश्किल से पुलिस के सहयोग से ट्रक को काबू किया और मौके पर पकड़े गए चालक व परिचालक को पुलिस के हवाले कर दिया। गौरक्षा दल जाखल के प्रधान साहिल ने कहा कि ट्रक में कुल 21 बैल मिले, जिन्हें श्री कृष्ण गौशाला जाखल में उतारा गया। इनमें एक बैल का पैर टूट गया था जबकि 2 बैलों की दम घुटने से मौत हो गई थी, जिसका पोस्टमार्टम कराया जाएगा। गौ संवर्धन एवं गौ संरक्षण अधिनियम के तहत पुलिस को कार्रवाई के लिए लिखित में पत्र सौंपा गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS