Fatehabad : जाखल नपा क्षेत्र का बदलेगा भूगोल, 13 की जगह होंगे 14 वार्ड

- नए वार्ड के सृजन के लिए सरकार के आदेशों पर कार्य शुरू
- एक सप्ताह में पूरा हो जाएगा नए वार्ड बनाने का काम
जाखल/फतेहाबाद : नगर में आने वाले दिनों में एक नए वार्ड की बढ़ोतरी होगी। हरियाणा सरकार द्वारा जारी पत्र के बाद नगर पालिका द्वारा इसकी तैयारी शुरू कर दी है। नए वार्ड का निर्माण जनसंख्या के मान से किया जा रहा है। हरियाणा सरकार द्वारा जारी पत्र के अनुसार 10 हजार से 20 हजार की आबादी पर 14 वार्ड होने का हवाला दिया है। इसके अनुसार अभी जाखल में जो 13 वार्ड हैं, उनमें जनसंख्या 15 हजार के करीब होने के कारण अब नए वार्ड का निर्माण किया जाना है।
सरकार के दिशा निर्देशों पर बीएलओ द्वारा वार्डबंदी का कार्य शुरू कर दिया है। जिन वार्डों में अधिक जनसंख्या हैं, उनके मतदाताओं के मतों की छंटनी और वार्डबंदी संबंधी कार्य कर नया वार्ड बनाया जाएगा। प्रशासन ने इस कार्य के लिए एक सप्ताह की समय अवधि तय की है। ऐसे में आगामी नपा चुनाव में 13 की जगह 14 वार्डों में प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगे। नगर पालिका प्रशासन के सचिव के आदेश पर जाखल नपा में वार्ड बंदी का कार्य तेजी से शुरू हो गया है। वार्ड बंदी व मतों की छंटनी या मत जुड़ाव कार्य में लगे बीएलओ दलवीर, अनिल, जयदीप, राजेश आदि ने बताया कि सरकार के दिशा निर्देशों पर इस कार्य के लिए उनकी ड्यूटी लगाई गई है। जाखल नगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत अब जहां 13 वार्ड है, वहां वार्डबंदी कर और जिन वाडोंर् में मतदाता ज्यादा है, उन्हें विभाजित कर नए 14वां वार्ड का सृजन नपा प्रशासन द्वारा किया जा रहा है।
कुल 10 बूथों में है करीब 15 हजार मतदाता
जाखल नपा क्षेत्र के अंतर्गत अब कुल 10 बूथ और लगभग 15 हजार मतदाता हैं। इन बूथों में जिनमें भी सबसे अधिक वोट होगी, उनमें छंटनी कर अलग कर नया वार्ड बनाया जाएगा। नपा सचिव महावीर सिंह ने बताया कि सरकार द्वारा 10 हजार से ज्यादा मतदाताओं वाले नगरपालिका क्षेत्र में एक नए वार्ड का सृजन कर कुल 14 वार्ड बनाने के लिए जारी आदेशों के तहत बीएलओ की ड्यूटी लगाई गई है। तेज गति से इस कार्य को किया जा रहा है। एक सप्ताह में ये कार्य पूरा कर लिया जाएगा। आने वाले नगरपालिका चुनाव में 14 वार्डों के उम्मीदवार यहां से चुनाव लड़ेंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS