फतेहाबाद में बवाल : प्रचार करने आए ईसाई धर्म से जुड़े लोगों को हिन्दू संगठनों ने खदेड़ा, देखें वीडियो

फतेहाबाद में बवाल : प्रचार करने आए ईसाई धर्म से जुड़े लोगों को हिन्दू संगठनों ने खदेड़ा, देखें वीडियो
X
जब स्थानीय पादरियों व पास्टरों से बात की तो उन्होंने कहा कि उनका इस कार्यक्रम से कोई लेना देना नहीं। वह अलग संगठन है।

रतिया ( फतेहाबाद )

पंजाब के जालंधर में 25 दिसंबर को क्रिसमिस डे पर करवाए जा रहे प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम के प्रचार के लिए फतेहाबाद के रतिया शहर में आए ईसाई धर्म से जुड़े लोगों को हिंदू संगठनों ने खदेड़ दिया। उनका कहना है कि उक्त लोग कार्यक्रम के नाम पर लोगों को धर्म परिवर्तन के लिए बरगला रहे थे। विवाद को लेकर वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई।

विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल के हिसार विभागध्यक्ष विकास ग्रोवर, नगर संयोजक संजू जांगड़ा, रमन बलाना, अनिल कुमार, राजू सेठी, राजेश सेतिया, हरदीप, गोल्डी, चेतन ने कहा कि उन्हें सूचना मिली कि मंगलवार शाम को मेन बाजार में कुछ लोग ईसाई मिशनरी के कार्यक्रम को लेकर प्रचार के नाम पर लोगों को बीमारियां दूर करने सहित अन्य प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन के नाम पर बरगला रहे हैं। उनसे नाम, पते पूछे तो उनके अधिकांश लोग आसपास के गांवों के थे और कुछ पंजाब के जालंधर के थे। उनके पास प्रचार साम्रगी थी।

उन्हें चेतावनी देकर भेज दिया। फिर से मिले तो कार्रवाई करवाई जाएगी। जब स्थानीय पादरियों व पास्टरों से बात की तो उन्होंने कहा कि उनका इस कार्यक्रम से कोई लेना देना नहीं। वह अलग संगठन है। प्रचारक रूपिंदर कौर ने कहा कि वे अपने कार्यक्रम को लेकर प्रचार कर रहे थे। कार्यक्रम में जाने के लिए किसी पर कोई दबाव नहीं है। कोई भी व्यक्ति अपनी इच्छा अनुसार कार्यक्रम में जा सकता है।


Tags

Next Story