Fatehabad : विदेश भेजने के नाम पर कैथल के युवक से हड़पे 4 लाख

Fatehabad : विदेश भेजने के नाम पर कैथल के युवक से हड़पे 4 लाख
X
विदेश भेजने के नाम पर कैथल के एक युवक से 4 लाख की धोखाधड़ी की गई। पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

Fatehabad :विदेश भेजने के नाम पर कैथल के एक युवक से 4 लाख की धोखाधड़ी की गई। पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

कैथल (Kaithal) जिले के गांव दोहरा निवासी धरण सिंह ने बताया कि उसका भाई देवीदत्त के बेरोजगार होने के कारण उसे विदेश भेजने के लिए एजेंट राजविन्द निवासी गांव रामधली डेरा 'वाला सिंह जिला कैथल से सम्पर्क किया। एजेंसी ने उसके भाई को कुवैत में इलैक्ट्रिशियन और वेल्डर का काम दिलवाने, वहां की आईडी बनवाने, एक साल का परमिट व वीजा लगाने बारे 4 लाख रुपए की डिमांड की। इस पर उसने सारी राशि का भुगतान कर दिया। इसके बाद 2 अगस्त 2022 को उसके भाई को कुवैत भेज दिया गया। वहां न तो उसे कहीं पर काम लगवाया और न ही आईडी बनवाई।

इस बारे में उसने कैथल पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायत दी। इस पर सिविल लाइन सैक्टर 21 कैथल थाने में जांच चल रही है परंतु जांच अधिकारी द्वारा आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही, जिससे आरोपी के हौंसले बुलंद है और उसे लगातार धमकियां दी जा रही हैं। शिकायतकर्ता ने आरोपी को गिरफ्तार करने और उसके पैसे वापस दिलवाने की गुहार लगाई। इस पर कैथल पुलिस ने जीरो एफआईआर दर्ज कर थाना शहर टोहाना भेज दिया। थाना शहर टोहाना में आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी व 24 इमीग्रेशन एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

यह भी पढ़ें - Fatehabad : काउंसलिंग पर आई नाबालिग को छुड़वाकर भागा युवक, काउंसलर पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश

Tags

Next Story