Fatehabad : पांच दिन से अंतिम संस्कार को तरस रहा कालूराम का शव

- मृतक के परिजन व ग्रामीण आरोपियों की गिरफ्तारी पर अड़े
- अग्रोहा मेडिकल कॉलेज की मोर्चरी में रखा हुआ है कालूराम का शव
Fatehabad : गांव ठुईयां के कालूराम नामक युवक की पीट-पीट कर हत्या करने के मामले में सभी हत्या आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिजन व ग्रामीण अड़े हुए है। ऐसे में पिछले पांच दिनों से कालूराम का शव अपने अंतिम संस्कार की बाट जोह रहा है। मृतक का शव पांच दिन से अग्रोहा मेडिकल कॉलेज की मोर्चरी में रखा हुबा है। वहीं, परिजनों का कहना है कि जब तक आठों आरोपियों को पकड़ा नहीं जाता, तब तक अंतिम संस्कार नहीं करेंगे।
बता दें कि 15 दिसम्बर को गांव ठुईयां निवासी गंगा राम ने पुलिस को शिकायत देकर बताया था कि 9 दिसंबर की रात को उसका सबसे छोटा बेटा कालू राम घर के बाहर खड़ा था। शराब के नशे में गांव का ओमप्रकाश आया और उसके बेटे को गालियां देने लगा, जिस पर उसके बेटे ने गाली निकालने से रोक दिया। इसके बाद ओमप्रकाश कुछ लोगों के साथ लाठियां लेकर आया और उसके बेटे को पीटना शुरू कर दिया। बाद में उसके बेटे को घसीटते हुए बलवान के घर ले गए, वहां भी उसे बुरी तरह पीटा गया। इसके बाद आरोपी भाग गए। कालू राम की मौत के बाद पुलिस ने उसके पिता की शिकायत पर ओमप्रकाश, कृष्ण, योगेश, राहुल, देवेंद्र, बलवान, सावित्री, अजय के खिलाफ हत्या व एससी एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था। इस मामले में परिजनों व ग्रामीणों ने भट्टू पुलिस पर आरोपियों से सांठ-गांठ के आरोप लगाए थे। इसके बाद पुलिस ने चार आरोपियों ओमप्रकाश, कृष्ण कुमार, बलवान सिंह व सावित्री को भट्टूकलां बस अड्डे से गिरफ्तार कर लिया था जबकि चार आरोपी अब भी फरार है। परिजन सभी आरोपियाें की गिरफ्तारी की मांग कर रहे है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS