Fatehabad : सरकारी नौकरी के नाम पर लाखों ठगे, भाई के पुलिस में होने की धौंस दिखाकर धमकाया

- पीड़ित को झूठे केस में फंसाने की आरोपी ने दी धमकी
- पुलिस ने सांपला के दम्पति के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू की
Fatehabad : सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर टोहाना के एक व्यक्ति से सांपला निवासी दम्पति द्वारा लाखों रुपए ठगे गए। पीड़ित का आरोप है कि सांपला निवासी एक दम्पति ने न केवल उन्हें ठगा, बल्कि अपने भाई के हरियाणा पुलिस में होने की बात कहकर उसे झूठे केस में फंसाने की धमकी दी। इस मामले में पुलिस ने पीड़ित व्यक्ति की शिकायत पर रविन्द्र उर्फ सोनू व उसकी पत्नी मुकेश रानी निवासी सांपला के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
पुलिस को दी शिकायत में रतिया रोड, टोहाना निवासी संजय कुमार ने बताया कि उसके दोस्त संजीव महलान ने उसकी मुलाकात रविन्द्र उर्फ सोनू निवासी सांपला से करवाई। रविन्द्र ने उससे कहा कि उसकी सरकारी अधिकारियों व हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन में बड़े अधिकारियों से जान-पहचान है और किसी को सरकारी नौकरी लगवा सकता है। वह उसकी बातों में आ गया और अपनी पत्नी को सरकारी नौकरी लगवाने की बात कही। इस पर उसने 15 लाख रुपए खर्च बताया और आगे सेटिंग के नाम पर 10 लाख पहले मांगे। रविन्द्र की पत्नी ने भी उसकी पत्नी से बात की और कुछ ही दिनों में नौकरी लगवाने की बात कही। रविन्द्र के कहने पर उन्होंने 2020 में एचएसएससी का फार्म भर दिया। इसके बाद नवम्बर 2020 में उसने रविन्द्र को अपने क्लीनिक पर 3 लाख रुपए व अपनी पत्नी के कागजात दे दिए। जनवरी 2021 में उसकी पत्नी ने फार्मासिस्ट की परीक्षा दी। इसके बाद आरोपियों के कहने पर उसने कुल 10 लाख रुपए उन्हें दे दिए, जिस पर आरोपियों ने उसे जल्द ज्वाइनिंग लैटर मिलने की बात कही।
जब एग्जाम का रिजल्ट आया तो उसमें उसकी पत्नी का नाम नहीं था। इस पर जब उसने अपने पैसे वापस मांगे तो पहले वह टालमटोल करते रहे और बाद में कहा कि वे भोले-भाले लोगों को सरकारी नौकरी का झांसा देकर ऐसे ही ठगते हैं। हमारा गिरोह यूपी, एमपी, पंजाब और हरियाणा में फैला हुआ है। रविन्द्र की पत्नी मुकेश ने कहा कि उसका भाई हरियाणा पुलिस गुरूग्राम में लगा हुआ है। उनके खिलाफ कोई कानूनी कार्यवाही की तो वह उलटा उसे झूठे केस में फंसवा देंगे या गुंडे भेजकर मरवा देंगे। उन्हें डराने के लिए मुकेश ने अपने भाई की पुलिस वर्दी वाली फोटो स्टेटस पर लगाकर उसे डराया। बाद में संजय ने इस बारे पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने आरोपी दम्पति के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS