Fatehabad : लोडिंग अनलोडिंग मजदूर यूनियन के सदस्यों ने डकारे 12 लाख

- आरोपियों को यूनियन से किया बाहर, पुलिस को दी शिकायत
- पुलिस मामले में आरोपियों की कर रही तलाश
जाखल/फतेहाबाद : धारसूल कलां की ऑल फूड एण्ड अलाइड लोडिंग अनलोडिंग मजदूर यूनियन से लाखों रुपए गबन कर लिए। मजदूर यूनियन की तरफ से अपनी यूनियन के दो सदस्यों पर ठेकेदार पर दबाव बनाकर मजदूरों से 12 लाख रुपए का बड़ा गबन करने का आरोप लगाते हुए उन्हें कटघरे में खड़ा कर दिया। इससे खफा मजदूर यूनियन के तमाम पदाधिकारी व सदस्यों द्वारा एकमत से दोनों आरोपियों को यूनियन से बाहर करने का निर्णय लिया, वहीं यूनियन द्वारा इसकी शिकायत पुलिस को देकर दोषियों विरुद्ध कार्यवाही की मांग की गई है।
धारसूल मंडी की लोडिंग अनलोडिंग मजदूर यूनियन के प्रधान रामनिवास, सचिव जरनैल सिंह, खजांची प्रकाश और सदस्य गुरमीत सिंह सूरजा सिंह, कृष्ण, जरनैल सिंह, जितेंद्र सिंह, सुभाष, जगदीश, कुलदीप, रघुवीर, मनप्रीत, सुरेंद्र पूर्ण चंद, सतगुरु आदि ने बताया कि उनकी यूनियन के दो सदस्य वेद प्रकाश और बिक्रम सिंह, जो पूर्व में यूनियन में अध्यक्ष पद पर रह चुके हैं, उनके द्वारा ठेकेदार पर दबाव बनाकर कर मजदूरों को मजदूरी का पैसा कम देकर पिछले कई वर्षों से गबन किया जा रहा हैं। इसका खुलासा होने पर मजदूर यूनियन में आरोपियों के विरुद्ध गहरा रोष व्याप्त हैं।
आरोपियों को यूनियन से किया बाहर
आरोपियों द्वारा लाखों रुपए गबन करने के संबंध में मजदूर यूनियन द्वारा सोमवार को मीटिंग की गई। इसमें यूनियन के सभी पदाधिकारी और सदस्यों ने भाग लिया। बैठक में सभी ने इसपर आपत्ति जताते हुए दोषियों को हमेशा के लिए यूनियन से बाहर करने का निर्णय लिया गया। यूनियन पदाधिकारियों ने कहा कि यदि आरोपी गबन की गई रकम वापस यूनियन में जमा कराते हैं तो वह लेबर में काम कर सकते हैं अन्यथा वह कभी लेबर में कार्य नहीं कर सकेंगे। मजदूर यूनियन के पदाधिकारियों ने बताया कि उन्होंने आरोपियों से गबन की गई राशि भरने को भी कहा गया हैं लेकिन वह गबन करने की बात से इनकार कर रहे हैं।
पुलिस ने नहीं की सुनवाई तो चौकी के बाहर किया बवाल
सोमवार को मजदूर यूनियन के सदस्य बड़ी संख्या में एकत्रित होकर आरोपियों के विरुद्ध शिकायत देने के लिए कुलां पुलिस चौकी में पहुंचे। इस दौरान यूनियन के अध्यक्ष रामनिवास ने आरोप लगाया कि पुलिस ने उनकी शिकायत लेने से इनकार कर दिया हैं। यही नहीं, उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस यूनियन के करीब 115 सदस्यों की बात सुनने की अपेक्षा आरोपियों से मिलीभगत कर उनका साथ दे रही है। इससे गुस्साए मजदूरों ने चौकी के बाहर बवाल खड़ा कर दिया। इसे लेकर बड़ी संख्या में इकट्ठे हुए मजदूरों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। मामला गर्माता देख पुलिस ने समझाइश करते हुए गुस्साए मजदूरों को शांत किया। इसके बाद पुलिस ने मजदूरों द्वारा प्रेषित शिकायत पत्र ले लिया है।
किसी भी गलत कदम के लिए आरोपी खुद होगे जिम्मेदार
यूनियन द्वारा पुलिस को सौंपी गई शिकायत में कहा है कि भविष्य में यदि आरोपी कोई गलत कदम उठाते है या यूनियन के किसी सदस्य से गाली गलौच या लड़ाई झगड़ा करते हैं अथवा उनपर कोई झूठा दोष लगाते है तो उसके लिए यूनियन का कोई भी सदस्य जिम्मेदार नहीं होगा।
यह भी पढ़ें - Hisar : किशोरी को भगा ले जाने व दुष्कर्म के दोषी को 10 साल कैद
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS