Fatehabad : नकाबपोश युवकों ने रोडवेज बस पर बोला हमला, कंडक्टर से छीना कैश

Fatehabad : कुछ नकाबपोश युवकों ने भूना से रतिया जा रही हरियाणा रोडवेज (Haryana Roadways) की बस पर हमला कर दिया। युवकों द्वारा की गई मारपीट में बस परिचालक घायल हो गया। बस में सवार लोगों ने बीच-बचाव कर परिचालक को बचाया। हमलावरों ने डंडों से बस पर हमला कर उसके शीशे भी तोड़ दिए। इस बारे सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची, लेकिन उससे पहले ही हमलावर मौके से फरार हो गए। बस परिचालक का कहना है कि युवकों ने उस पर हमला करके कैश का बैग भी छीन लिया और दोबारा इस रूट पर बस नहीं चलाने की धमकी दी।
भूना से रतिया जा रही रोडवेज बस के परिचालक रजत ने बताया कि वे भूना से सवारियां लेकर रतिया जा रहे थे। रास्ते में कुनाल बस अड्डे पर रुके तो वहां दर्जनभर युवक आकर बस में चढ़ गए। इन सभी युवकों ने मुंह पर कपड़े बांध रखे थे। बस में चढ़ते ही इन युवकों ने डंडों से तोड़फोड़ शुरू कर दी और परिचालक से कैश बैग छीन लिया। परिचालक ने बताया कि हमले में उसे हलकी चोटें लगी, वहीं सवारियां सुरक्षित हैं। रजत ने कहा कि सवारी को लेकर कोई विवाद नहीं हुआ। सवारियों को हमेशा तरीके से उतारा जाता है। वे आरोपियों को नहीं पहचानते, लेकिन वे जाते हुए इस रूट पर दोबारा बस नहीं चलाने की धमकी दे गए हैं। परिचालक के अनुसार सवारियों ने बीच-बचाव कर उसे हमलावरों से बचाया। हमलावरों में एक युवक की पहचान छिंदा नामक युवक के तौर पर हुई है। पुलिस का कहना है कि बस के आगे के शीशे टूटे मिले हैं। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
यह भी पढ़ें - Selja बोलीं : सह शिक्षा के नाम पर सरकार स्कूलों पर लगाएगी ताला
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS